अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ बिजनौर में वकीलों का प्रदर्शन, बोले-छीनी जा रही है आजादी

बिजनौर में अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने प्रदर्शन किया। दर्जनों वकीलों ने कलेक्ट्रेट और धामपुर तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम डीएम बिजनौर को ज्ञापन सौंपा। 
 | 
BIJNOR
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। बिजनौर में बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में प्रदर्शन किया। दर्जनों वकीलों ने कलेक्ट्रेट और धामपुर तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम डीएम बिजनौर को ज्ञापन सौंपा। READ ALSO:-मेरठ में वकीलों का प्रदर्शन: अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध, देशभर की अदालतों में कामकाज ठप

 

वकीलों की मांग:
  • केंद्र सरकार अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को तत्काल वापस ले।
  • अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को भी जल्द लागू किया जाए।
  • बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का बयान:

 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने हठधर्मिता दिखाते हुए काला कानून पारित किया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संशोधन अधिनियम से वकीलों की स्वतंत्रता छीनी जा रही है। वकील अब खुलकर प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे।

 SONU

आंदोलन जारी रहेगा:
वकीलों की मुख्य मांग है कि केंद्र सरकार अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को तत्काल वापस ले। साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को भी जल्द लागू किया जाए। यशपाल सिंह ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धामपुर में भी वकीलों ने इस विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।