बिजनौर: भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों के निवेश की चर्चा
स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में शनिवार सुबह हुई कार्रवाई; परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी, फाइनेंस कारोबार निशाने पर
May 17, 2025, 14:54 IST
|

बिजनौर: शनिवार सुबह आयकर विभाग की एक टीम ने बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर स्थित भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के पैतृक आवास पर छापा मारा। विभाग की चार गाड़ियों में पहुँची टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए चौधरी के घर के सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया और किसी भी व्यक्ति के अंदर या बाहर जाने पर रोक लगा दी। आयकर विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास सन्नाटा पसर गया।READ ALSO:-दहशत का पंजा, मौत का सन्नाटा: डेरी से लौटते किसान को गुलदार ने खींचा, बिजनौर के संसारपुर में पसरा मातम!
घर के अंदर गहन छानबीन, मोबाइल और गैजेट्स कब्जे में
आयकर विभाग की टीम घर के अंदर गहन छानबीन कर रही है। टीम ने मकान के अंदर मौजूद प्रिंस चौधरी के परिजनों, जिनमें उनके पिता सहदेव चौधरी भी शामिल हैं, से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विभाग ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी अपने कब्जे में ले लिया है, ताकि किसी भी प्रकार के डिजिटल साक्ष्य को खंगाला जा सके।
साहूकारी और फाइनेंस का बड़ा कारोबार निशाने पर
प्रिंस चौधरी क्षेत्र के एक प्रमुख साहूकार (फाइनेंसियल) के तौर पर जाने जाते हैं। उनका फाइनेंस का कारोबार काफी बड़ा है और इस बात की चर्चा है कि आयकर विभाग की नज़रें उनके इसी व्यवसाय से अर्जित संपत्ति और लेन-देन पर हैं। सूत्रों की मानें तो उनके प्रतिदिन के फाइनेंस कारोबार के संचालन के लिए बड़ी संख्या में लोग फील्ड में काम करते हैं।
फार्म हाउस रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट में बड़े निवेश की चर्चा
प्रिंस चौधरी के गोल बाग के पास एक विशाल फार्म हाउस रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर क्षेत्र में काफी समय से चर्चाएं हैं और सूत्रों के अनुसार इसमें करोड़ों रुपए का बड़ा निवेश किया गया है। आयकर विभाग की टीम इस प्रोजेक्ट में लगे फंड और उसके स्रोत के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
राजनीतिक महत्वाकांक्षा और पुराना मामला भी चर्चा में
प्रिंस चौधरी भाजपा के सक्रिय नेता हैं और उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट की दावेदारी भी की थी, हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला था। इसके अलावा, वह पूर्व में एक सड़क दुर्घटना के मामले में कानूनी मुश्किलों में फंस चुके हैं और इस सिलसिले में जेल भी जा चुके हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद उनके राजनीतिक करियर और पुराने मामलों को लेकर भी क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
आयकर विभाग की टीम अभी भी प्रिंस चौधरी के आवास पर मौजूद है और जांच जारी है। फिलहाल विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर छापेमारी के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। इस कार्रवाई से बिजनौर के व्यापारिक और राजनीतिक गलियारों में गहमा-गहमी का माहौल है।
