गंगा एक्सप्रेस-वे बिजनौर से होकर गुजरेगा, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने दिया आश्वासन-विधायक ओम कुमार-नहटौर
Feb 24, 2025, 22:05 IST
|

खबरी लाल मीडिया नगर संवाददाता रोहित शर्मा स्योहारा (बिजनौर) आज दिनांक 24 फरवरी को नहटौर विधायक ओम कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की तथा बिजनौर की जनता की मुख्य मांग से अवगत कराया कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर जिले से जोड़ा जाए। READ ALSO:-बिजनौर : स्योहारा में वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्ति समिति के अध्यक्ष ने पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से की मुलाकात, लगाए जा रहे टैक्स व शुल्कों पर की चर्चा
मुख्यमंत्री जी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर जिले से अवश्य जोड़ा जाएगा। विधायक ओम कुमार जी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी को भगवान शंकर की प्रतिमा भेंट की तथा आगामी महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी तथा जिले में कावड़ यात्रा सेवा में लगे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बिजनौर सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उत्कृष्ट सेवा के बारे में भी जानकारी दी।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही बिजनौर जिले का दौरा करेंगे। विकास एवं प्रगति से जुड़े मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री जी का रूख सदैव सकारात्मक रहा है।