बिजनौर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान: वक्फ मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने जन्नतुल बगिया में रोपे पौधे

 पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृशक्ति को सम्मान, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बासित अली भी रहे मौजूद
 | 
NUR
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के वक्फ और हज मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी आज बिजनौर पहुँचे और उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' नामक अनूठी पहल के तहत शहर के जन्नतुल बगिया में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने भी पौधे लगाए, जिसके ज़रिए पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को सम्मान देने का संदेश दिया गया।READ ALSO:-कांवड़ यात्रा स्पेशल: 11 जुलाई से गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, 19 तारीख से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे भी रहेगा बंद

 

एक अनोखी पहल, एक नेक संदेश
'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपनी माताओं के सम्मान में पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है। इस पहल के ज़रिए पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ रिश्तों की अहमियत को भी रेखांकित किया जा रहा है। जन्नतुल बगिया की प्रबंध समिति के सचिव हाजी दानिश और दिलशाद अहमद खान ने मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी और बासित अली का पारंपरिक तरीक़े से माला पहनाकर स्वागत किया।

 OMEGA

इस मौके पर, मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने पर्यावरण के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल आज के लिए नहीं, बल्कि हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए बेहद ज़रूरी है।
SONU
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।