धामपुर: स्योहारा में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे एक की मौत, 9 घायल

 अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत, मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल, पुलिस जांच में जुटी
 | 
DH
धामपुर (बिजनौर): जनपद के स्योहारा क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नूरपुर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने शादी समारोह से लौट रहे यात्रियों से भरे एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।READ ALSO:-मेरठ: किठौर में चौकी प्रभारी ने अष्टमी से पहले पुलिस परिसर में कराई कन्या पूजन के नाम पर पार्टी, वीडियो वायरल

 

मृतक की पहचान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम किरात निवासी सुखवीर सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए नौ लोगों में से चार की पहचान ग्राम हरौली थाना स्योहारा निवासी धर्मेंद्र सिंह, उनकी पत्नी रूपा देवी और उनके दो बच्चे अभिनव व युवराज के तौर पर हुई है।

 

इसके अतिरिक्त, अन्य घायलों में थाना नूरपुर के ग्राम अहीरपुर निवासी आदित्य, कोतवाली थाना क्षेत्र के मोथेपुर किरात निवासी आदेश देवी, मेवा नवादा के मदन सिंह और अहीरपुर के ही चंद्रपाल सिंह व उनकी पत्नी किरन देवी शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

 OMEGA

यह दुर्घटना स्योहारा में नूरपुर रोड पर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क से हटवाया ताकि यातायात सुचारू हो सके। मृतक प्रिंस कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग अज्ञात वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।