बिजनौर में गूंजी बाबा श्याम की भक्ति: एकादशी पर सनातन मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब!

 भजन गायिका आकांक्षा मित्तल की मधुर प्रस्तुति ने श्याम प्रेमियों को देर रात तक बांधे रखा; हर एकादशी को लगता है भक्ति का दरबार
 | 
BIJNOR
बिजनौर, [24/05/2025]: बिजनौर बैराज रोड स्थित शक्तिनगर साईं विहार कॉलोनी का सनातन मंदिर एकादशी के पावन अवसर पर भक्ति के रंगों में सराबोर हो गया। यहां आयोजित कीर्तन में बाबा श्याम के भजनों की ऐसी बूंंदाबांदी हुई कि श्याम प्रेमी देर रात तक झूमते रहे। इस अलौकिक आयोजन की मुख्य आकर्षण रहीं भजन गायिका आकांक्षा मित्तल और उनकी टीम, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।READ ALSO:-🦠दिल्ली के बाद नोएडा में भी कोरोना की दस्तक! 55 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि

 

भक्ति और आस्था का अनुपम संगम
कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत श्रद्धापूर्ण माहौल में हुई। मंदिर समिति के सदस्यों ने कलाकारों का माला और पटका पहनाकर हृदय से स्वागत किया। इसके उपरांत, पूरे विधि-विधान से बाबा श्याम की ज्योति प्रज्वलित की गई और पूजा-अर्चना की गई। देखते ही देखते, मंदिर प्रांगण श्याम प्रेमी भक्तों से खचाखच भर गया। भक्तों की अटूट आस्था और भजनों के प्रति उनका समर्पण देखते ही बन रहा था। देर रात तक भक्त भजनों का आनंद लेते रहे, मानो वे किसी दिव्य लोक में विचरण कर रहे हों। रात्रि ठीक 12 बजे, मंगल आरती के बाद, सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

 

हर एकादशी को सजता है भक्ति का दरबार
सनातन मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि 4 मई को बाबा खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। उसी दिन से यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक एकादशी को मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह परंपरा तब से अनवरत जारी है और हर एकादशी पर बड़ी संख्या में भक्त इस भक्तिमय आयोजन का हिस्सा बनने पहुंचते हैं।

 OMEGA

उपस्थित गणमान्य और श्रद्धालु
इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने में सनातन मंदिर समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अमित गुर्जर और सचिव अनुपम गर्ग सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनके साथ ही, उदय राठी, राखी, पार्थ गुप्ता, माया प्रसाद कर्णवाल, पूनम कर्णवाल, मोहित अहलावत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस भक्तिमय कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और बाबा श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।

 

इस प्रकार, बिजनौर का सनातन मंदिर एकादशी के दिन एक बार फिर भक्ति और आध्यात्मिकता का केंद्र बना, जहां बाबा श्याम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।