ब्रेकिंग बिजनौर: DM-SP के आदेश हुए हवा हवाई! नूरपुर में रात के अंधेरे में बेखौफ 'मिट्टी माफिया'
नहटौर चौराहे के पास का वीडियो वायरल, नूरपुर ब्लॉक के ठीक सामने चल रहा अवैध खनन; प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल
Jun 1, 2025, 12:58 IST
|

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर के नूरपुर में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, और यह सब जिला मजिस्ट्रेट (DM) तथा पुलिस अधीक्षक (SP) के सख्त आदेशों को धता बताते हुए बेरोकटोक जारी है। रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन जिस तरह से बेखौफ चल रहा है, उसने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।READ ALSO:-सड़क हादसे ने छीनी इकलौती संतान: बिजनौर की इरम की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम!
वायरल वीडियो बना 'सबूत': नहटौर चौराहे पर रात का काला सच
अवैध खनन की इस काली करतूत का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नहटौर चौराहे के पास का है, जिसमें रात के समय भारी मशीनों द्वारा मिट्टी का अवैध खनन होते साफ देखा जा सकता है। यह वायरल वीडियो, प्रशासन के तमाम दावों के बीच, इस गोरखधंधे का पुख्ता सबूत पेश कर रहा है।
'अन्नपूर्णा होटल चौराहे' पर खुलेआम चल रहा खेल: नूरपुर ब्लॉक के सामने बेखौफी
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह अवैध खनन किसी दूरदराज के गुप्त स्थान पर नहीं, बल्कि नूरपुर ब्लॉक के ठीक सामने अन्नपूर्णा होटल चौराहे इलाके में खुलेआम हो रहा है। ब्लॉक कार्यालय के इतनी करीब इस तरह की गतिविधि का चलना स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत या उदासीनता की ओर इशारा करता है। यह स्थिति न केवल सरकारी आदेशों की खुली अवहेलना है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर और स्थायी नुकसान पहुंचा रही है।
स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि प्रशासन इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विफल क्यों रहा है। क्या यह वायरल वीडियो और सार्वजनिक स्थल पर हो रहा यह अवैध खनन, प्रशासन को गहरी नींद से जगा पाएगा और कोई ठोस कार्रवाई सुनिश्चित कर पाएगा? बिजनौर के लोग अब इसका जवाब चाहते हैं।
