बिजनौर में रिश्तों का 'खूनी खेल': संपत्ति विवाद में बेटे और पत्नी ने ली बुजुर्ग की जान!
मंडावर में दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस ने किया हत्याकांड का सनसनीखेज़ खुलासा; बेदखली का डर बना 'मौत का फरमान'
May 26, 2025, 10:38 IST
|

बिजनौर, [26/05/2025]: बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में संपत्ति के लालच ने रिश्तों का खून कर दिया। एक दिल दहला देने वाली वारदात में, एक बेटे और उसकी मां ने मिलकर घर के मुखिया, यानी पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को हुए शहजाद हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए, मृतक की पत्नी शगुफ्ता परवीन और बेटे अम्मार को गिरफ्तार कर लिया है। यह खूनी साजिश 25 बीघा ज़मीन और एक मकान पर कब्जे को लेकर हुए विवाद का नतीजा थी।READ ALSO:-मेरठ में 'सब्जी वाला' ड्रग रैकेट ध्वस्त: 61 लाख का गांजा जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार!
कैसे बेपर्दा हुई यह खूनी साज़िश?
मुहल्ला शाहविलायत में मंगलवार सुबह शहजाद का शव उनके ही घर में चारपाई पर मिला था, जिसकी सूचना उनके भतीजे हिफजान ने पुलिस को दी। शुरुआती जांच में यह सामान्य मौत लग रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया – मृत्यु का कारण मारपीट और मुंह दबाना था। इससे साफ हो गया कि यह एक हत्या है।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) May 25, 2025
थाना मण्डावर पुलिस ने हत्या की घटना का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण (मृतक की पत्नी व पुत्र) को घटना में प्रयुक्त तकिया व कम्बल सहित किया गिरफ्तार। #UPPolice pic.twitter.com/g1WjwWOotZ
पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि शहजाद का अपनी पत्नी और बेटों के साथ 25 बीघा ज़मीन और एक मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शहजाद इस संपत्ति को अपनी पत्नी और बच्चों को नहीं देना चाहते थे, और उन्होंने तो उन्हें संपत्ति से बेदखल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। इसी विवाद के चलते पति-पत्नी मकान के अलग-अलग फ्लोर पर रह रहे थे।
दिल्ली से आया बेटा, और रात के अंधेरे में लिखी 'मौत की कहानी'
जांच में पुलिस को पता चला कि 20 मई को शहजाद का बेटा अम्मार दिल्ली से घर आया था। उसी रात, अम्मार और उसकी मां शगुफ्ता ने शहजाद को समझाने की कोशिश की। जब वह नहीं माने, तो रात के करीब 12 बजे मां-बेटे ने मिलकर एक खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने कंबल से शहजाद के पैर बांधे और तकिए से उनका मुंह दबाकर हत्या कर दी।
हत्या को छिपाने के लिए, उन्होंने शव को वापस चारपाई पर लिटा दिया और ऊपर से मच्छरदानी भी लगा दी। इसके बाद अम्मार चुपचाप दिल्ली लौट गया, मानो कुछ हुआ ही न हो। मंडावर कोतवाल के अनुसार, शहजाद का दूसरा बेटा दुबई में रहता है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
