बिजनौर में रिश्तों का 'खूनी खेल': संपत्ति विवाद में बेटे और पत्नी ने ली बुजुर्ग की जान!

 मंडावर में दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस ने किया हत्याकांड का सनसनीखेज़ खुलासा; बेदखली का डर बना 'मौत का फरमान'
 | 
BIJNOR
बिजनौर, [26/05/2025]: बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में संपत्ति के लालच ने रिश्तों का खून कर दिया। एक दिल दहला देने वाली वारदात में, एक बेटे और उसकी मां ने मिलकर घर के मुखिया, यानी पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को हुए शहजाद हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए, मृतक की पत्नी शगुफ्ता परवीन और बेटे अम्मार को गिरफ्तार कर लिया है। यह खूनी साजिश 25 बीघा ज़मीन और एक मकान पर कब्जे को लेकर हुए विवाद का नतीजा थी।READ ALSO:-मेरठ में 'सब्जी वाला' ड्रग रैकेट ध्वस्त: 61 लाख का गांजा जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार!

 

कैसे बेपर्दा हुई यह खूनी साज़िश?
मुहल्ला शाहविलायत में मंगलवार सुबह शहजाद का शव उनके ही घर में चारपाई पर मिला था, जिसकी सूचना उनके भतीजे हिफजान ने पुलिस को दी। शुरुआती जांच में यह सामान्य मौत लग रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया – मृत्यु का कारण मारपीट और मुंह दबाना था। इससे साफ हो गया कि यह एक हत्या है।

 


पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि शहजाद का अपनी पत्नी और बेटों के साथ 25 बीघा ज़मीन और एक मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शहजाद इस संपत्ति को अपनी पत्नी और बच्चों को नहीं देना चाहते थे, और उन्होंने तो उन्हें संपत्ति से बेदखल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। इसी विवाद के चलते पति-पत्नी मकान के अलग-अलग फ्लोर पर रह रहे थे।

 

दिल्ली से आया बेटा, और रात के अंधेरे में लिखी 'मौत की कहानी'
जांच में पुलिस को पता चला कि 20 मई को शहजाद का बेटा अम्मार दिल्ली से घर आया था। उसी रात, अम्मार और उसकी मां शगुफ्ता ने शहजाद को समझाने की कोशिश की। जब वह नहीं माने, तो रात के करीब 12 बजे मां-बेटे ने मिलकर एक खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने कंबल से शहजाद के पैर बांधे और तकिए से उनका मुंह दबाकर हत्या कर दी।

 OMEGA

हत्या को छिपाने के लिए, उन्होंने शव को वापस चारपाई पर लिटा दिया और ऊपर से मच्छरदानी भी लगा दी। इसके बाद अम्मार चुपचाप दिल्ली लौट गया, मानो कुछ हुआ ही न हो। मंडावर कोतवाल के अनुसार, शहजाद का दूसरा बेटा दुबई में रहता है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।