बिजनौर में खूनी खेल: पेड़ काटने को लेकर भाई ने भाई को मारी गोली, हालत गंभीर!
संपत्ति विवाद या आपसी रंजिश? पुलिस जुटी जांच में, आरोपी की तलाश जारी
May 23, 2025, 19:48 IST
|

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर के नगीना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बंकपुर में शुक्रवार को भाई-भाई के रिश्ते को तार-तार करने वाला खूनी संघर्ष सामने आया। एक टूटे हुए पेड़ को काटने को लेकर दो भाइयों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई को गोली मार दी गई।READ ALSO:-🎉नौचंदी मेला अब 28 मई से! इंतजार खत्म, मेरठ की सांस्कृतिक धड़कन फिर से लौटेगी
यह घटना दो दिन पहले आई आंधी के बाद हुई, जब एक पेड़ टूटकर 60 वर्षीय राजू उर्फ राजकुमार सैनी के खेत में गिर गया था। शुक्रवार को जब राजू इस पेड़ को काटने गए, तो उनके छोटे भाई सतेंद्र और उनके बेटे हिमांशु से उनका विवाद हो गया।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) May 23, 2025
"थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दो भाइयों के बीच पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट एवं फायरिंग की घटना के संबंध में की जा रही पुलिस कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगीना, जनपद बिजनौर की बाइट।"#UPPolice pic.twitter.com/h0QzyAT38y
गोलीबारी से दहला बंकपुर: घायल राजू मेरठ रेफर
पेड़ काटने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि सतेंद्र और उसके बेटे हिमांशु ने राजू पर गोली चला दी। गोली लगते ही राजू लहूलुहान होकर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल राजू को तुरंत बिजनौर के जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। फिलहाल राजू की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस टीमें जुटीं आरोपी की तलाश में
नगीना के सीओ अंजनी कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सतेंद्र और हिमांशु फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। सीओ ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके। राजू और सतेंद्र दोनों मिर्जापुर महेश उर्फ बांकपुर के रहने वाले हैं और तारा सिंह के बेटे हैं। इस घटना ने गांव में दहशत और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।
