बिजनौर में खून से सनी सड़क: रोडवेज बस ने छीनी दो सगे भाइयों की जान, दो बच्चे जिंदगी-मौत से जूझ रहे!
अफजलगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा, मेले से लौटते परिवारों पर टूटा कहर; पुलिस ने बस जब्त की, जांच जारी
Updated: Jun 20, 2025, 11:35 IST
|

बिजनौर, [20 June 2025]: बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में जिकरी वाला बाईपास पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक को कुचल दिया, जिससे उस पर सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।Readd also:-मेरठ शहर स्तब्ध, पार्षद मौन: 42 की उम्र में जिंदगी की जंग हार गए 'जनसेवक' गगनदीप, खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचे थे
मेले की खुशी मातम में बदली
यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब अफजलगढ़ के गोवर्धनपुर नवका निवासी अरमान (22) और फहीम (23) (दोनों साकिर के पुत्र) अपने भतीजे अल फैज (7) (पुत्र शाहरुख) और अली (12) (पुत्र ताहिर) के साथ अफजलगढ़ में मेला देखकर लौट रहे थे। जिकरी वाला बाईपास पर अचानक एक बेकाबू रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे।
अस्पताल पहुंचे, पर जिंदगी ने साथ छोड़ दिया
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अफजलगढ़ ले जाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. मोहित कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अरमान और फहीम को मृत घोषित कर दिया, जिससे वहां मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों, अल फैज और अली की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उनकी जान बचाने की कोशिशें जारी हैं।
पुलिस ने बस जब्त की, जांच शुरू
इस दुखद घटना पर अफजलगढ़ थाना अध्यक्ष सुमित राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और मामले में सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और हर आंख नम है।
