बिजनौर के धामपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम : नगर कल्याण समिति धामपुर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण

नगर कल्याण समिति धामपुर द्वारा कम्बल वितरण। नगर कल्याण समिति धामपुर के तत्वावधान में नरेन्द्र कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर कल्याण समिति धामपुर के सौजन्य से गरीब व असहाय पुरूष व महिलाओं को 350 कम्बल वितरित किये गये, जो कि सर्दी की मार से जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का एक प्रयास है।
 | 
DHAMPUR
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। नगर कल्याण समिति धामपुर द्वारा कम्बल वितरण। नगर कल्याण समिति धामपुर के तत्वावधान में नरेन्द्र कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर कल्याण समिति धामपुर के सौजन्य से गरीब व असहाय पुरूष व महिलाओं को 350 कम्बल वितरित किये गये, जो कि सर्दी की मार से जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का एक प्रयास है।READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 262 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी धामपुर रहे तथा विशिष्ट अतिथि चौधरी रवि कुमार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धामपुर व कोतवाल धामपुर रहे। कार्यक्रम में चौधरी रवि कुमार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धामपुर ने अपने विचार व्यक्त किये तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर कल्याण समिति धामपुर ने की। अपने सम्बोधन में उ.प्र. जिला अधिकारी धामपुर ने ठण्ड के मौसम में कम्बल वितरण के कार्य की सराहना की।

 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अब्दुल बारी महासचिव नगर कल्याण समिति धामपुर ने बताया कि 1980 में बाबू प्यारेलाल जी ने इस सामाजिक संस्था की स्थापना की थी, जो 44 वर्षों से संस्था के माध्यम से समय-समय पर समाज कल्याण के कार्यों में लगी हुई है।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि
  • उपजिलाधिकारी धामपुर (मुख्य अतिथि)
  • चौधरी रवि कुमार (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद धामपुर) (विशिष्ट अतिथि)
  • कोतवाल धामपुर (विशिष्ट अतिथि)
  • अतिथियों के विचार

 

चौधरी रवि कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए
  • नरेंद्र कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, नगर कल्याण समिति धामपुर) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
  • उपजिलाधिकारी धामपुर ने ठंड के समय में कंबल वितरण जैसे कार्य की सराहना की।

 

समिति का इतिहास
अब्दुल बारी (महामंत्री, नगर कल्याण समिति धामपुर) ने बताया कि 1980 में बाबू प्यारेलाल जी ने इस सामाजिक संस्था की स्थापना की थी, जो पिछले 44 वर्षों से समय-समय पर समाज कल्याण के अनेक कार्य कर रही है।

 SONU

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
  • अवनी कुमार
  • गुरु शरण सिंह
  • एसके राजपूत
  • शिवेंद्र अग्रवाल
  • डॉक्टर अजहर अंसारी
  • समीम पाल वाले
  • सौरव अग्रवाल
  • प्रदीप अग्रवाल
  • एसपी सलूजा
  • अनुपम गोयल
  • हसन खान
  • जावेद रहमान समसी
  • राजीव अग्रवाल
  • सतपाल चावला
  • राशिद हुसैन

 

यह कंबल वितरण कार्यक्रम समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ी मदद साबित हुआ। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।