बिजनौर : मरीजों से पैसे मांगने पर स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा, ANM पर आरोप, पीड़िता बोली-पति को अवैध रूप से केंद्र बैठाकर करवाती है टेस्ट

 | 
BIJ
बिजनौर के झलवा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एएनएम द्वारा मरीजों से पैसे मांगने पर हंगामा हो गया। मोहल्ला मिर्दगान निवासी मोहम्मद रियाज ने एएनएम रितु सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रियाज के मुताबिक जब वह अपनी पत्नी का इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो एएनएम ने इलाज के लिए एक हजार रुपये मांगे और किसी निजी अस्पताल से जांच कराने को कहा। READ ALSO:-सहारनपुर : गूगल मैप की मदद लेना पड़ा महंगा, खेतों के बीच फंस गई कार, मदद के बहाने बदमाशों ने लूटी कार और मोबाइल

 

जांच कराकर लौटने पर एएनएम ने 750 रुपये और मांगे। पीड़ित ने मजदूर होने का हवाला देकर पैसे देने में असमर्थता जताई तो एएनएम ने इलाज करने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र समय पर नहीं खुलता और एएनएम अवैध रूप से अपने पति को केंद्र पर बैठाती है, जो मरीजों को इंजेक्शन और बोतलें चढाने का काम करता है। 

 SONU

मरीजों को मजबूरन बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। कांशीराम कॉलोनी के लोगों ने कहा है कि वह इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। हल्द्वार चिकित्साधिकारी जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर एएनएम का पक्ष रखा और बताया कि मामले का समाधान कर दिया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।