बिजनौर: धनौरा-चांदपुर मार्ग पर बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर घायल, दिल्ली रेफर
बीती रात बागड़पुर बिजली घर के पास हुआ हादसा, दिल्ली से गांव लौट रहे थे युवक, एक का पैर और दूसरे का हाथ फ्रैक्चर।
Mar 24, 2025, 14:55 IST
|

बिजनौर: बिजनौर के चांदपुर में बीती रात धनौरा-चांदपुर मार्ग पर बागड़पुर बिजली घर के पास एक बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात कारणों से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।READ ALSO:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: जेल में मुस्कान ने साहिल से मिलने मांगी इजाजत, दोनों ने सरकारी वकील की मांग की
घायलों की पहचान गांव उमरी पीर थाना हीमपुर दीपा के सलमान पुत्र उस्मान और जहांगीरपुरी दिल्ली के फुरकान पुत्र नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। दोनों युवक दिल्ली से बाइक द्वारा अपने गांव ऊमरी पीर लौट रहे थे। दुर्घटना में सलमान का पैर और फुरकान का हाथ बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया।
मौके पर मौजूद शिवसेना के जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने तुरंत घायलों की मदद की। उन्होंने बह रहे खून को रोकने के लिए अपनी पगड़ी का इस्तेमाल किया और उन्हें तत्काल चांदपुर के सरकारी अस्पताल (सीएचसी स्याऊ) में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि, हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले गए हैं।
स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है। शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बताया कि उन्हें घायलों की सूचना मिली थी और मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके पैर और हाथ से खून बह रहा था। उन्होंने तुरंत अपनी पगड़ी बांधकर खून रोका और अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि एक युवक का हाथ और दूसरे का पैर बुरी तरह फ्रैक्चर है और परिजन उन्हें दिल्ली ले गए हैं।
