बिजनौर : नहटौर में दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
थाना क्षेत्र के कश्मीरी बस स्टैंड के पास हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
Updated: Mar 20, 2025, 13:07 IST
|

थाना नहटौर क्षेत्र के कश्मीरी बस स्टैंड के पास आज दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी।READ ALSO:-मेरठ में सनसनी: घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची के अपहरण का प्रयास, तीन नशेड़ी युवक गिरफ्तार गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना कश्मीरी बस स्टैंड के नजदीक हुई, जहां दो तेज रफ्तार बाइकें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया। पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल, घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से क्षेत्र में यातायात सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंताएं बढ़ गई हैं।
