बिजनौर : किरतपुर में शेखपुरा लाला में रविदास जयंती कार्यक्रम के दौरान पथराव, दो वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिस की मौजूदगी में निकाला जुलूस

 | 
BJ
बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के गांव शेखपुरा लाला में रविदास जयंती के अवसर पर मंगलवार रात गंभीर विवाद सामने आया। अनुसूचित जाति के लोग रविदास धर्मशाला में जयंती से पूर्व अखाड़े की तैयारी कर रहे थे, जहां कुछ युवकों के शोरगुल और अभद्र व्यवहार से तनाव की स्थिति बन गई। READ ALSO:-मेरठ : रिटायर्ड इंस्पेक्टर के पास करोड़ो की संपत्ति, 10 बैंक खाते, 30 प्लॉट, 11.5 करोड़ का स्कूल; आय से 3 गुना ज्यादा खर्च; विजिलेंस का छापा

 

स्थिति तब बिगड़ गई जब दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया और मामला पथराव तक पहुंच गया, जिसमें दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। 

 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी जसप्रीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, उपजिलाधिकारी विजय शंकर, तहसीलदार अमित कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक ने गांव का दौरा किया। 

 

प्रशासन की सतर्कता और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते रविदास जयंती का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।