बिजनौर : नूरपुर स्योहारा रोड पर मिनी मेट्रो को डग्गामार बस ने पीछे से मारी टक्कर, दो लोग घायल
Updated: Oct 31, 2024, 15:22 IST
|
बिजनौर के नूरपुर स्योहारा मार्ग पर ताजपुर के पास एक निजी बस ने मिनी मेट्रो को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। READ ALSO:-दिवाली 2024: क्या उत्तर प्रदेश में भी पटाखों पर बैन? दिवाली पर पटाखे चलाने से पहले जान लें ये खबर
बता दें कि बिजनौर के नूरपुर स्योहारा मार्ग पर ताजपुर के पास एक निजी बस ने मिनी मेट्रो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी मेट्रो क्षतिग्रस्त हो गई और स्योहारा निवासी गुलजार पुत्र मुस्तकीम के पैर में फ्रैक्चर हो गया। वहीं दिल्ली निवासी विशाल पुत्र गफ्फार को चोटें आईं हैं।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया