बिजनौर: गन्ना बेचने जा रहे तीन युवकों पर बाइक सवारों का हमला, मारपीट का वीडियो वायरल

 नांगल थाना क्षेत्र के रसूलपुर सैद के पास हुई घटना, पीड़ित युवकों ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
 | 
BIJ
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र में एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है। नांगल सोती क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर सैद के तीन युवक अपनी भैंसा बग्गी पर गन्ना लादकर बरक्कतपुर चीनी मिल में बेचने के लिए जा रहे थे। तभी बरकातपुर नहर मार्ग पर ग्राम लालपुर मान के पास कुछ अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।READ ALSO:-मेरठ : बेटी मुस्कान के लिए फांसी की मांग कर रहे सौरभ के सास-ससुर, कहा-उसने ब्लाइंड लव करने वाले पति को धोखा दिया

 

इस मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक हमलावर बग्गी पर चढ़कर एक युवक को बेरहमी से पीट रहा है। वहीं, एक अन्य वीडियो में दो युवक मिलकर एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मार रहे हैं।

 OMEGA

हमलावरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। मारपीट के बाद पीड़ित तीनों युवक नांगल थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही, पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को भी ध्यान में रखते हुए आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे हमलावरों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।