बिजनौर : बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ़, 2.80 लाख रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण लेकर हुए फरार

 | 
bijnor
थाना चांदपुर क्षेत्र के जलीलपुर में अज्ञात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।READ ALSO:-मेरठ : सैलून के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट; ग्राहक बना कर पार्षद ने करवाया स्टिंग, लड़कियों के फोटो दिखाकर जिस्मफरोशी करवाए जाने का आरोप

 

आपको बता दें कि चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर क्षेत्र के गांव पाड़ला निवासी देवेंद्र सिंह दिल्ली में कपड़ा व्यापारी हैं। उन्होंने अपने भतीजे अमित कुमार के लिए जलीलपुर में श्रद्धा सैनी नाम से दुकान खुलवाई हुई है। गांव पाड़ला में देवेंद्र की मां केला देवी, अमित कुमार व पत्नी अंशिका रहते हैं। पिछले एक सप्ताह से अमित की मां वीरवती बीमार होने के कारण अमित अपने गांव निजामतपुरा चौकी क्षेत्र गंज में रह रहा है।

 


मकान खाली पड़ा होने के कारण चोरों ने सोमवार रात किसी समय गेट का मेन लॉक तोड़कर अपना लॉक लगा लिया और घर में घुसकर घर में रखी 280000 रुपये की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। चोर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ले गए हैं। रात करीब एक बजे देवेंद्र का भाई खेत पर खाद डालने आया तो घर की एक खिड़की खुली देखकर उसने अमित को सूचना दी।

 KINATIC

सूचना मिलने पर अमित ने घर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे पड़े थे। तिजोरी व अलमारी टूटी पड़ी थी और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अमित ने चोरी की सूचना पीवीआर 112 को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सूचना मिलने पर जलीलपुर थाने के चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।