बिजनौर : किरतपुर के मुथूट माइक्रोफिन में 6 लाख की चोरी का खुलासा, ब्रांच मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार, लोन चुकाने के लिए पूर्व मैनेजर ने रची थी साजिश
बिजनौर के किरतपुर में मुथूट माइक्रोफिन कंपनी से छह लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वर्तमान शाखा प्रबंधक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Feb 10, 2025, 13:59 IST
|

बिजनौर के किरतपुर में मुथूट माइक्रोफिन कंपनी से छह लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वर्तमान शाखा प्रबंधक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी में कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक का हाथ होने की बात सामने आई है। READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में जबरन धर्म परिवर्तन, प्रेम प्रसंग के चलते मुकुल को माहिर अंसारी बना करा दिया निकाह, 5 लोग गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पांच फरवरी की रात कंपनी के दफ्तर में हुई चोरी की साजिश पूर्व शाखा प्रबंधक अमन ने रची थी। अमन पर काफी कर्ज था और इसे चुकाने के लिए उसने यह योजना बनाई थी। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि अमन ने 26 दिसंबर 2024 को नौकरी छोड़ दी थी। उसकी जगह वसीम नया प्रबंधक बन गया था।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) February 9, 2025
थाना किरतपुर/स्वाट सर्विलांट टीम द्वारा मु0अ0सं0 22/25 धारा 331(4)/305ए बीएनएस में वांछित 04 अभियुक्तो को घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, ताला तोडने के उपकरण सहित किया गिरफ्तार तथा कब्जे से संपूर्ण राशि 5,82,812/- रुपये की गयी बरामद ।#UPPolice pic.twitter.com/NTKo4tBFnf
अमन और अनिकेत ने की थी चोरी की वारदात 9 जनवरी को अमन वसीम के कमरे पर रुका था, जहां कंपनी कर्मचारी मोहित शर्मा भी मौजूद था। अमन ने अपनी आर्थिक परेशानी बताई और सभी ने मिलकर चोरी की साजिश रची। घटना वाले दिन अमन अपने रिश्तेदार अनिकेत के साथ किरतपुर आया था। वसीम और मोहित ने उन्हें ऑफिस की चाबियां दीं, जिसके बाद अमन और अनिकेत ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
शाखा प्रबंधक, पूर्व प्रबंधक और दो अन्य गिरफ्तार
पुलिस ने वर्तमान शाखा प्रबंधक वसीम (Muzaffarnagar), मोहित (Bareilly), पूर्व प्रबंधक अमन (Moradabad) और बलवेंद्र उर्फ अनिकेत (Rampur) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 लाख 82 हजार रुपये और दो बाइक बरामद की गई हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने वर्तमान शाखा प्रबंधक वसीम (Muzaffarnagar), मोहित (Bareilly), पूर्व प्रबंधक अमन (Moradabad) और बलवेंद्र उर्फ अनिकेत (Rampur) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 लाख 82 हजार रुपये और दो बाइक बरामद की गई हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में क्या किया जाना चाहिए:
- कानून का सख्त पालन: ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने चाहिए।
- जागरूकता अभियान: लोगों को धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।
- पुलिस की भूमिका: पुलिस को इस तरह के मामलों में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
- कंपनियों की सुरक्षा: कंपनियों को अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।