बिजनौर: धामपुर में बहन की शादी की ख़ुशियाँ मातम में बदली, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक भाई की मौत, दूसरा घायल
बिजनौर के धामपुर नगीना रोड पर गांव हबीबवाला के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाइयों में से एक की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
Feb 18, 2025, 21:00 IST
|

बिजनौर के धामपुर नगीना रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो भाइयों में से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई अपनी बहन की शादी के लिए सामान खरीदने जा रहे थे। READ ALSO:-बुलंदशहर : ‘हमने शादी की है, घरवाले हमें मार देंगे’ ऑनर किलिंग की आशंका के चलते मांगी सुरक्षा, देखें न्यूली वेड कपल का वीडियो
बढ़ापुर के मोहल्ला नोमी निवासी मोहम्मद जकी (26) और मोहम्मद जैद (22) अपनी बहन की शादी के लिए सामान खरीदने जा रहे थे। हबीबवाला अड्डा पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को धामपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने बड़े भाई जकी को मृत घोषित कर दिया। छोटे भाई जैद की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिवार के लिए यह दोहरे दुख का दिन बन गया। आज बढ़ापुर के मन्नत मैरिज हॉल में दोनों भाइयों की बहन की शादी के लिए चांदपुर से बारात आनी थी। शादी की खुशियां अब मातम में बदल गई हैं।
