बिजनौर : धामपुर में श्री श्री 108 पाँव दास जी की समाधि पर 252वां वार्षिक भंडारा एवं मेले का भव्य आयोजन

आज, श्री श्री 108 पाँव दास जी की समाधि पर 252वां वार्षिक भंडारा एवं मेला का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बाबा हरनाम दास जी की देखरेख में समस्त साधु महात्माओं के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
 | 
DHAMPUR
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। धामपुर में आज, श्री श्री 108 पनव दास जी की समाधि पर 252वां वार्षिक भंडारा एवं मेला का भव्य आयोजन किया गया। महंत पनव दास बाबा की समाधि स्थल पर 252वां भोग लगाया गया। यह आयोजन बाबा हरनाम दास जी की देखरेख में समस्त साधु महात्माओं के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर, कार और बाइक सवार घायल, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

 

महंत पनव दास बाबा की समाधि स्थल पर 252वां भोग लगाया गया। बाबा पनव दास जी की समाधि स्थल पर आज 252वां वार्षिक भंडारा आयोजित किया गया। बाबा हरनाम दास जी की देखरेख में सभी साधु-महात्माओं के प्रयास से यह आयोजन सफल हुआ। 

 DHAM

श्री श्री 108 पनव दास जी की समाधि पर श्रद्धालुओं का मानना ​​है कि बच्चों की समाधि, बच्चों का मुंडन संस्कार, बच्चों का कामनक्शपन और समाधि पर प्रसाद चढ़ाने से सभी परिवारों में सुख-समृद्धि आती है। इस आयोजन में धामपुर क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने भाग लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

 SONU

भक्तों की मान्यता:
भक्तों का मानना है कि बच्चों का मुंडन संस्कार, बच्चों का काम नक्षेपन एवं प्रसाद समाधि पर अर्पित करने से सभी परिवारों में सुख समृद्धि आती है।

 

श्रद्धालुओं की संख्या:
हजारों की संख्या में धामपुर क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के स्त्री, पुरुष एवं बच्चों ने इस आयोजन में भाग लिया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

 

व्यवस्था:
भंडारे और मेले को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए उप जिलाधिकारी धामपुर, क्षेत्राधिकारी पूर्वी धामपुर, सी.ओ. धामपुर, एस.एच.ओ. धामपुर के साथ-साथ समस्त पुलिस बल ने सराहनीय प्रयास किए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।