बिजनौर: धामपुर में नहर में मिला किशोर का शव, चाचा और परिजनों पर हत्या का आरोप पारिवारिक विवाद बना वजह, चाचा ने फोन पर कबूली हत्या
🔴 पिछले चार दिन से लापता था 15 वर्षीय चांद, आरोपी चाचा ने खुद कॉल कर हत्या कबूली, गांव में पसरा मातम
Updated: May 11, 2025, 18:24 IST
|

धामपुर, बिजनौर: बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां चार दिन पहले लापता हुए एक 15 वर्षीय किशोर का शव नहर में उतराता हुआ मिला। इस मामले में मृतक के सगे चाचा और उनके परिवार के सदस्यों पर ही हत्या का गंभीर आरोप लगा है। घटना का खुलासा तब हुआ जब कथित तौर पर चाचा ने स्वयं फोन कर हत्या किए जाने की बात स्वीकार की।Read also:-बिजनौर: फार्म हाउस के बाथरूम में जा घुसा गुलदार, दो लोगों को किया घायल; वन विभाग ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
मृतक किशोर की पहचान थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव बेनीपुर कोपा निवासी वाहिद के पुत्र चांद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, चांद 7 मई की शाम से लापता था। परिवार का आरोप है कि चांद का चचेरा भाई रिहान उसे नगीना से कपड़े लाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद चांद घर नहीं लौटा।
लापता चांद की तलाश जारी थी, तभी दो दिन पहले एक चौंकाने वाली घटना हुई। चांद के चाचा जुल्फीकार ने कथित तौर पर परिजनों को फोन कॉल कर बताया कि उसने चांद की गला दबाकर हत्या कर दी है और शव को नहर में फेंक दिया है। इस खबर ने परिजनों को गहरा सदमा पहुंचाया। तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने नहर में किशोर की तलाश शुरू की।
रविवार सुबह करीब 9 बजे, धामपुर रोड पर नेशनल हाईवे के पास एक पेट्रोल पंप के पीछे नहर में एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया। शव निकाले जाने पर उसकी शिनाख्त 15 वर्षीय चांद के रूप में हुई। मौके पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता वाहिद ने बताया कि उनके परिवार में करीब 7 महीने पहले से विवाद चल रहा था। जुल्फीकार और उसकी पत्नी के बीच हुए एक झगड़े में चांद ने हस्तक्षेप करते हुए अपने चाचा पर हाथ उठा दिया था। तभी से जुल्फीकार, उसका भाई नईम और जुल्फीकार का बेटा रिहान, चांद से रंजिश रखते थे और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना वाले दिन ही जुल्फीकार का पुणे चले जाना भी संदेह के घेरे में है।
पुलिस ने वाहिद की तहरीर के आधार पर जुल्फीकार, उसके भाई नईम, बेटे रिहान और गांव के एक अन्य युवक दानिश सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
चांद अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था और एक स्थानीय सैलून में काम सीखकर परिवार की मदद करता था। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और दुख का माहौल है।
