बिजनौर : एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान का विदाई समारोह, लखनऊ डिप्टी कमिश्नर के पद पर हुआ ट्रांसफर
नगीना। राष्ट्रीय विकलांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा के नेतृत्व में एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान का बिजनौर से लखनऊ डिप्टी कमिश्नर के पद पर स्थानांतरण होने पर नगीना के डबकरा हॉल में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
Updated: Feb 18, 2025, 22:57 IST
|

खबरी लाल मीडिया नगर संवाददाता नवदीप शर्मा नगीना (बिजनौर)I नगीना। राष्ट्रीय विकलांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा के नेतृत्व में एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान का बिजनौर से लखनऊ डिप्टी कमिश्नर के पद पर स्थानांतरण होने पर नगीना के डबकरा हॉल में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय विकलांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा व उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान को भगवद गीता, स्मृति चिन्ह, मां शेरावाली की प्रतिमा व शॉल व गुलदस्ता भेंट कर विदाई समारोह का आयोजन किया। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान का माल्यार्पण कर विदाई समारोह का भी आयोजन किया।READ ALSO:-बिजनौर: धामपुर में बहन की शादी की ख़ुशियाँ मातम में बदली, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक भाई की मौत, दूसरा घायल
राष्ट्रीय विकलांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने कहा कि एसडीएम (डिप्टी कमिश्नर) मांगेराम चौहान जब से बिजनौर जिले में आए हैं, तब से विकलांग, बुजुर्ग, विधवा, गरीब लोगों के प्रति कुशल कार्य हो रहे हैं। और उन्होंने विकलांग, बुजुर्ग, विधवा, गरीब तबके के आवेदनों का 24 घंटे के अंदर निस्तारण करने का कार्य किया है। एमआर पाशा ने कहा कि हम डिप्टी कमिश्नर मांगेराम चौहान को कभी नहीं भूलेंगे।
डिप्टी कमिश्नर मांगेराम चौहान ने कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद एमआर पाशा बहुत अच्छा और सराहनीय कार्य कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तित्व समाज में बहुत कम मिलते हैं। हम उनके कार्य की सराहना करते हैं। हमें उम्मीद है कि वह दिव्यांगों, बुजुर्गों, विधवाओं और गरीब तबके के लिए ऐसे ही कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर मास्टर शाकिर, नदीम अहमद, सुशील कुमार, नकुल कुमार, मास्टर शहजाद गोविंदपुर, इकराम ठेकेदार, मंसूर अली, अतीक अहमद, भरत सिंह, शमशेर, फिरोज आलम आदि मौजूद रहे।
