बिजनौर: बूथ पर नए वोट बनाकर संगठन को करें मजबूत, सपा कार्यालय पर हुई बैठक, जिला अध्यक्ष बोले-भाजपा राज में बढ़े अपराध
बिजनौर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।
Oct 5, 2024, 21:23 IST
|
बिजनौर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। Read also:-बिजनौर : यति नरसिंहानंद के बयान का विरोध मरकज वाली मस्जिद के पास इकठ्ठा हुए लोग, मौन विरोध करते हुए SDM व CO City को सोपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं शामिल हैं। प्रदेश की जनता अब इससे तंग आ चुकी है और अखिलेश यादव की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि आगामी 2027 के चुनाव में जनता एकजुट होकर समाजवादी सरकार बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने बूथों पर नए वोट बनवाने और संगठन को मजबूत करने की अपील की।
बैठक में कई वरिष्ठ नेता और विधायक भी मौजूद रहे, जिनमें विधायक मनोज पारस, तसलीम अहमद, राम अवतार सैनी, डॉ. रमेश तोमर समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे। इस बैठक में सभी नेताओं ने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए सपा के लिए जनसमर्थन बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारी के लिए संगठित होने की सलाह दी गई।
बैठक में ये लोग थे मौजूद बैठक में विधायक मनोज पारस, विधायक तसलीम अहमद, विधायक राम अवतार सैनी, डॉ. रमेश तोमर, अनिल यादव, राशिद हुसैन, अखलाक पप्पू, दीपक सैनी, डॉ. रहमानी, हनी फैसल, सतवीर यादव, प्रभा चौधरी, पंकज विश्नोई, दारा, जाकिर चौधरी आदि मौजूद रहे।