बिजनौर : गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार 6 लोग गंभीर घायल, 2 की हालत नाजुक
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद रोड पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें छह लोग घायल हुए हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा कितना भीषण रहा होगा, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए।
Updated: Feb 10, 2025, 12:26 IST
|

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद रोड पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। कार और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। READ ALSO:-मेरठ : बारात पर पथराव और फायरिंग, डांस कर रही युवतियों से छेड़खानी, झगड़े के बाद पड़ोसियों ने की जमकर मारपीट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को मुरादाबाद के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घायलों में स्योहारा के पटवारी फव्वारा चौक निवासी 50 वर्षीय पवन कुमार, उनकी पत्नी पूनम, बेटियां 19 वर्षीय दीया और 25 वर्षीय माही, 16 वर्षीय बेटा चिराग शामिल हैं। इनके अलावा स्योहारा के 52 वर्षीय राम गोपाल और मोहल्ला तराई निवासी 25 वर्षीय सोहेल पुत्र मोहम्मद सलीम भी घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
