बिजनौर : फिल्म अभिनेता मुश्ताक के अपहरण के आरोपी शुभम ने मां के साथ थाने पहुंचकर किया सरेंडर, मां रोते हुए बोली-बेटे को गोली मत मारना

बिजनौर में फिल्म अभिनेताओं के अपहरण मामले में एक और बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में फरार चल रहा अपराधी शुभम बुधवार को पुलिस के डर से हाथ ऊपर करके अपनी मां के साथ शहर थाने पहुंचा। गिड़गिड़ाते हुए उसने पुलिस से कहा-मुझे माफ कर दो। कसम खाता हूं, अब अपराध नहीं करूंगा
 | 
BIJNOR
बिजनौर में फिल्म अभिनेताओं के अपहरण मामले में एक और बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में फरार चल रहा अपराधी शुभम बुधवार को पुलिस के डर से हाथ ऊपर करके अपनी मां के साथ शहर थाने पहुंचा। गिड़गिड़ाते हुए उसने पुलिस से कहा-मुझे माफ कर दो। कसम खाता हूं, अब अपराध नहीं करूंगा। मां-बेटे दोनों ही एनकाउंटर न करने की गुहार लगाते रहे। बताया जाता है कि अपराधी एनकाउंटर से इतना डर ​​गया था कि उसने सरेंडर करने का फैसला कर लिया। READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में धूमधाम से मनाई गई महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती

 

मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ ​​सुशांत और पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी उर्फ ​​रिक्की ने बिजनौर से अपने साथियों को गैंग में शामिल कर अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती वसूली थी। हालांकि सुनील पाल मामले की जांच मेरठ की लालकुर्ती पुलिस कर रही है। वहीं मुश्ताक खान का मामला शहर थाने में दर्ज था। 

 


इससे पहले पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तारियों के बाद अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए फरार चल रहे थे। शुभम भी उनमें से एक था। लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण वह डर गया और आखिरकार उसने सरेंडर कर दिया।

 

पुलिस की सराहना:
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में दहशत फैल गई है।

 

अब तक इन्हें गिरफ्तार किया जा चूका है 
  • पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी उर्फ ​​रिक्की पुत्र राजीव कुमार निवासी मोहल्ला जाटान
  • सबीउद्दीन उर्फ ​​सैबी पुत्र सलीमुद्दीन निवासी मोहल्ला अचरजन बिजनौर
  • अजीम पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला कस्साबान बिजनौर
  • शशांक पुत्र सपेन्द्र कुमार निवासी बी 162 जनकपुरी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
  • अर्जुन कर्णवाल निवासी बुल्ला का चौराहा बिजनौर (मेरठ में गिरफ्तार)
  • शिवा पुत्र स्वर्गीय लेखराज निवासी चमरपेड़ा नया बस्ती बिजनौर
  • आकाश उर्फ ​​गोला उर्फ ​​दीपेन्द्र पुत्र आसाराम निवासी नया बस्ती बिजनौर
  • लवी उर्फ ​​सुशांत उर्फ ​​हिमांशु निवासी नया बस्ती बिजनौर
  • अंकित उर्फ ​​पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी शम्भा बाजार बिजनौर
  • लवी का मौसेरा भाई शुभम

SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।