बिजनौर : कावड़ यात्रा को लेकर शेरकोट पुलिस अलर्ट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था

 बिजनौर में कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसके लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है और भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है।
 | 
SHER
बिजनौर में कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन की योजना तैयार कर ली है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भारी वाहनों की जिले में एंट्री बंद कर दी गई है। केवल जरूरी सामान लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।READ ALSO:-बिजनौर : सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम बदला, तेज हवाओं के साथ हो रही हल्की बारिश, ठंड बढ़ी

 

गंगाजल लेने जा रहे हैं श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट।आज कावड़ियों के लिए प्रशासन द्वारा वनवे क्लियर किया गया। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, व सीओ अंजनी कुमार ने थाना शेरकोट के हरेवली तिराहे का किया निरीक्षण। शेरकोट थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह भी टीम के साथ मुस्तैद रहे।

 

  • कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर शेरकोट पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।
  • शेरकोट थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं।
  • कावड़ियों के लिए प्रशासन द्वारा वनवे क्लियर किया गया है।
  • एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल और सीओ अंजनी कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया है।
  • थाना शेरकोट के हरेवली तिराहे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

 

सुरक्षा व्यवस्था के मुख्य बिंदु:
  • कावड़ियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए रास्ते को वनवे किया गया है।
  • पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
  • हरेवली तिराहे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। 

 SONU

उधर नगीना में सीओ भारत सोनकर ने पुरेनी टोल प्लाजा पहुंचकर रूट डायवर्जन और बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि धामपुर जाने वाली बसें अब नहटौर-बिजनौर-हल्दौर होकर जाएंगी। मुरादाबाद और काशीपुर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन जोया-अमरोहा-गजरौला-हापुड़-मेरठ रूट से गुजरेंगे।

 

छोटे वाहनों को नेशनल हाईवे पर वनवे में चलने की अनुमति रहेगी। फिलहाल नगीना से धामपुर जाने वाले भारी वाहन नगीना-नहटौर होते हुए धामपुर जा रहे हैं। प्रशासन ने बताया कि कुछ समय बाद इस मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।