बिजनौर : धामपुर में विश्वास परिवार द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

 धामपुर में विश्वास परिवार द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन 29 वर्षों से लगातार किया जा रहा है और इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
 | 
DHAMPU
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। धर्मनगरी धामपुर में विश्वास परिवार द्वारा न्यू स्टेट बैंक कालोनी धामपुर स्थित एमआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में श्री श्री सरस्वती माता का 29वां वार्षिक पूजन आयोजित किया गया। विश्वास परिवार पिछले 29 वर्षों से बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री श्री सरस्वती माता का पूजन आयोजित करता आ रहा है। हर वर्ष बंगाली रीति रिवाज से पूजन किया जाता है। हस्तिनापुर से आए पंडित बनर्जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजन प्रारंभ हुआ। Read also:-मेरठ पुलिस की बड़ी कामयाबी: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 40 बाइकें बरामद, कोडवर्ड से करते थे चोरी के वाहनों का सौदा

 

आयोजन की मुख्य विशेषताएं:
  • स्थान: न्यू स्टेट बैक कालोनी, धामपुर स्थित एमआईटी गुप ऑफ एजूकेशन
  • विधि: पूजा बंगाली विधि-विधान के अनुसार संपन्न हुई।
  • अतिथि: पंडित बनर्जी ने मंत्रोच्चारण किया।
  • विश्वास परिवार की भागीदारी: पूरे परिवार ने मिलकर पूजा में भाग लिया।
  • भंडारा: पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
  • समाजिक भागीदारी: धामपुर के गणमान्य नागरिकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।

 DH

माता के पूजन के बाद पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा अंत में हवन के साथ पूजन समाप्त होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूजन में पंडित जी सहित पूरा विश्वास परिवार शामिल हुआ। डॉ. एस.के. विश्वास, डॉ. असित कुमार विश्वास, हिमांशु विश्वास, शिवानी विश्वास, डॉ. राजमोहन विश्वास, गरिमा विश्वास, डॉ. पीयूष विश्वास, सीमा विश्वास, मनु विश्वास, रवि प्रताप, जय विश्वास, देवांग विश्वास, पलास विश्वास आदि मौजूद रहे।

 

आयोजन का महत्व:
  • इस आयोजन ने धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा दिया।
  • इसने परिवार और समाज को एक साथ लाया।
  • इसने शिक्षा और ज्ञान के महत्व को रेखांकित किया।

 SONU

पूजन में धामपुर और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। धामपुर की प्रमुख हस्तियों में दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के संस्थापक डॉ. आदित्य अग्रवाल, नाट्यदीप से राजेंद्र सिंह, अपना क्लब से विक्रम राणा, धामपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, क्षेत्रीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के आर्य, दीपेंद्र चौहान, संतवंत सिंह सलूजा, दिनेश चंद्र अग्रवाल, नवीन, अनिल शर्मा, भाजपा से भूपेन्द्र सैनी, प्रेम कुमार चौहान, डॉ. सुरेंद्र राजपूत, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विपिन मिश्रा, पं. जितेंद्र कौशिक, अमित गुप्ता, सुमित माहेश्वरी, पार्षद संजीव वर्मा, पत्रकार साथी भूपेन्द्र शर्मा, सुमित शामिल थे। शर्मा, मनोज कात्यायन, महेंद्र सिंह सलूजा, रोमियो मयूर, अनिल कश्यप, सनी चंद्रा आदि थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।