बिजनौर : नगीना में महाकुंभ से लौट रही साध्वी की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई कार, तीन साधु गंभीर घायल

बिजनौर जिले के नगीना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें महाकुंभ से लौट रही एक साध्वी भगवती की मौत हो गई। हादसा गांगन नदी के पुल पर उस समय हुआ जब उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
 | 
BN
बिजनौर के थाना नगीना के कोतवाली रोड स्तिथ गांगन नदी पुल के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में वाराणसी के जूना अखाड़े से जुड़ी एक साध्वी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उसमें सवार दो महंत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नगीना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया। कुंभ स्नान के बाद देहरादून लौट रहे साधु-संतों की कार नगीना रोड पर गांगन नदी के पुल पर डिवाइडर से टकरा गई।Read also:-बिजनौर : नहटौर में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल

 

कटा पत्थर देहरादून निवासी महंत कवाड़ी बाबा (30) करीब चार दिन पहले अन्य महंतों के साथ बोलेरो कार में चालक रूपेंद्र सिंह रावत के साथ प्रयागराज कुंभ गए थे। बताया जाता है कि बुधवार को देहरादून लौटते समय वह साध्वी भगवती गिरि (उम्र 88 वर्ष) निवासी परोला बड़कोट, थाना परोला उत्तरकाशी (उत्तराखंड) और महंत बाबा पारसमणि निवासी परोला बड़कोट थाना परोला जिला उत्तरकाशी (उत्तराखंड) के साथ आ रहे थे।

 

घटना का विवरण:
  • दुर्घटना स्थल: नगीना में गांगन नदी का पुल
  • पीड़ित: महाकुंभ से लौट रही साध्वी भगवती
  • कारण: वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया
  • परिणाम: साध्वी भगवती की मौत, 3 यात्री घायल (संभवतः)

 SONU

गुरुवार सुबह करीब 4:15 बजे चालक रूपेंद्र को अचानक नींद आ गई और वाहन फोरलेन हाईवे पर गांगन नदी के पुल पर डिवाइडर से टकरा गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो में सवार सभी लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने साध्वी भगवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक और दो अन्य महंत गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महंतों को बिजनौर रेफर कर दिया गया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।