बिजनौर : 24 अक्टूबर को नुमायश ग्राउंड में महापंचायत, राकेश टिकैत लेंगे हिस्सा, जनपद के किसानों से आने की अपील

बिजनौर के नुमाइश मैदान में 24 अक्टूबर को राकेश टिकैत के नेतृत्व में होने वाली भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत की तैयारियां तेज हो गई हैं। नुमाइश मैदान में पंडाल और मंच लगाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। साथ ही जिले भर में किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
 | 
BIJ
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नुमाइश मैदान में 24 अक्टूबर को राकेश टिकैत के नेतृत्व में होने वाली भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत की तैयारियां तेज हो गई हैं। नुमाइश मैदान में पंडाल और मंच लगाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके साथ ही जिले भर में किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। गांव-गांव जाकर लोगों से पंचायत में पहुंचने की अपील की जा रही है।READ ALSO:-सरकारी दरों पर मिलने वाला आटा, दाल और चावल हुआ महंगा! जानिए अब कितने में मिलेंगे भारत ब्रांड के ये तीन उत्पाद?

तेंदुओं से मुक्ति, तेंदुए के हमले में मारे गए लोगों को मुआवजा और गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में 24 अक्टूबर को बिजनौर के नुमाइश मैदान में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

 

इसके लिए किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नुमाइश मैदान में पंडाल लगाकर पंचायत की तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही जिले भर में किसान यूनियन के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों से पंचायत में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।

 

तीन हजार ट्रैक्टरों का लक्ष्य
उधर, किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर और जिला अध्यक्ष चौधरी ने महापंचायत में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बताया जा रहा है कि महापंचायत में तीन हजार ट्रैक्टर और हजारों लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।