बिजनौर : स्योहारा में पुलिस कार्रवाई को लेकर प्रधान ने दी आत्महत्या की चेतावनी, थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश
बिजनौर के स्योहारा में नाली विवाद ने तूल पकड़ लिया है और यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है। इस विवाद में ग्राम प्रधान ने थाना प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है और पुलिस ने भी प्रधान पर कुछ आरोप लगाए हैं।
Feb 6, 2025, 15:52 IST
|

बिजनौर के स्योहारा के गांव मकनपुर में नाली विवाद ने तूल पकड़ लिया है। ग्राम प्रधान रवि कुमार ने एक वीडियो जारी कर थाना प्रभारी अमित कुमार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है, जिसमें वह न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं। READ ALSO:-UP : जबरन किन्नर बनाने वाली किन्नर 'कैटरीना' गिरफ्तार, नशीली दवा देकर कराया लिंग परिवर्तन, नौशाद को जासमीन तो शिवाकांत को बना दिया खुशबू
घटना का सार:
- विवाद का कारण: नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ।
- प्रधान का आरोप: ग्राम प्रधान ने थाना प्रभारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।
- थाना प्रभारी का पक्ष: थाना प्रभारी का कहना है कि उन्होंने शालीनता से बात की और प्रधान और उसके भाई शराब के नशे में थे।
प्रधान ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
विवाद की जड़ दो पक्षों के बीच नाली का मामला है, जिसमें एक पक्ष ने अपने मकान पर 'मकान बिकाऊ है' लिख कर पलायन की धमकी दी है। ग्राम प्रधान का कहना है कि जब थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पीड़ित पक्ष को धमकाया और विरोध करने पर प्रधान के साथ अभद्र व्यवहार किया।
थाना प्रभारी ने आरोपों को किया खारिज
थाना प्रभारी अमित कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह शिकायत पर निरीक्षण करने गए थे। उन्होंने प्रधान के भाई पर दूसरे पक्ष का पानी रोकने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधान और उसका भाई शराब के नशे में थे और एक महिला के साथ अभद्रता कर रहे थे। थाना प्रभारी ने सफाई दी कि प्रधान से उनकी बातचीत पूरी शालीनता के साथ हुई थी।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह शिकायत पर निरीक्षण करने गए थे। उन्होंने प्रधान के भाई पर दूसरे पक्ष का पानी रोकने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधान और उसका भाई शराब के नशे में थे और एक महिला के साथ अभद्रता कर रहे थे। थाना प्रभारी ने सफाई दी कि प्रधान से उनकी बातचीत पूरी शालीनता के साथ हुई थी।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने सीओ धामपुर को जांच सौंपी है। पुलिस प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने सीओ धामपुर को जांच सौंपी है। पुलिस प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।