सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना पड़ा महंगा, बिजनौर पुलिस ने वायरल वीडियो से पहचान कर युवक को दबोचा

बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी तहसीन से मिला 315 बोर का तमंचा, हथियार सप्लाई करने वाले की तलाश जारी
 | 
NURPUR
बिजनौर/नूरपुर: सोशल मीडिया पर अवैध असलहे का प्रदर्शन कर रौब गांठना एक युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई बिजनौर जिले की नूरपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।READ ALSO:-मेरठ: अंबेडकर जयंती पर DM के आदेशों की अनदेखी, पुलिसकर्मी की पत्नी के ठेके से धड़ल्ले से बिक रही थी शराब

 

क्या है पूरा मामला?
मामला बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में एक युवक हाथ में अवैध तमंचा (देसी पिस्तौल) लेकर उसे लहराते हुए और प्रदर्शित करते हुए दिखाई दे रहा था। यह वीडियो नूरपुर पुलिस के संज्ञान में भी आया।

 


वीडियो से हुई पहचान, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना नूरपुर पुलिस ने तत्काल इसकी जांच शुरू की। वीडियो के आधार पर अवैध असलहा लहराने वाले युवक की पहचान के प्रयास किए गए। पुलिस ने अपनी जांच और मुखबिर तंत्र की मदद से वीडियो में दिख रहे युवक की शिनाख्त तहसीन पुत्र अब्दुलमजीद, निवासी ग्राम अब्दुलमजीद ढहाना, थाना नूरपुर, जनपद बिजनौर के रूप में की।

 

पहचान सुनिश्चित होते ही थाना नूरपुर पुलिस की एक टीम ने बिना देर किए आरोपी तहसीन के गांव में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में तहसीन के कब्जे से वीडियो में दिख रहा 315 बोर का एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ।

 OMEGA

पूछताछ में किया स्रोत का खुलासा
पुलिस द्वारा थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी तहसीन ने अवैध तमंचा रखने और उसे सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करने की बात स्वीकार की। उसने यह भी बताया कि बरामद तमंचा उसने सरताज पुत्र रियासत, निवासी ग्राम शाहपुर खेड़ी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर से खरीदा था या प्राप्त किया था। पुलिस अब इस जानकारी के आधार पर तमंचे के स्रोत यानी सरताज की भूमिका की भी जांच कर रही है।

 

कानूनी कार्रवाई
थाना नूरपुर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त तहसीन के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की सुसंगत धाराओं (5/9/25) के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है तथा मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या हथियारों का प्रदर्शन कानूनन अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।