बिजनौर: नूरपुर में दहशत! बाजरे के खेत में दिखे गुलदार के 3 शावक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
चारा लेने गए ग्रामीणों ने देखा रोमांचक मगर डरावना नज़ारा, वन विभाग को दी गई सूचना
Updated: Jul 1, 2025, 20:13 IST
|

बिजनौर, नूरपुर: बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर मिलक गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब चारा लेने जंगल गए ग्रामीणों ने बाजरे के एक खेत में गुलदार के तीन शावकों को देखा। इस अप्रत्याशित नजारे ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया और वे तुरंत वहां से भाग खड़े हुए।Read also:-मेरठ के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल 'व्हाइट हाउस' बना अय्याशी का अड्डा, वायरल वीडियो ने खोला राज
सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी है। गुलदार के शावकों की मौजूदगी ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में चिंता बढ़ा दी है, खासकर उन किसानों और ग्रामीणों में जो चारा या अन्य काम से खेतों या जंगल की ओर जाते हैं।
@Shakeel57767846 🐆 बिजनौर: नूरपुर में बाजरे के खेतों में दिखे गुलदार के तीन शावक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप!
— MK Vashisth (@vadhisth) July 1, 2025
🌾 चारा लेने गए ग्रामीणों ने देखा रोमांचक मगर डरावना नज़ारा, वन विभाग को दी गई सूचना pic.twitter.com/Aj5qwlVIDP
यह घटना दर्शाती है कि जंगली जानवर अब रिहायशी इलाकों के करीब भी पहुंच रहे हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष का खतरा बढ़ गया है। वन विभाग को जल्द से जल्द इन शावकों और उनकी माँ गुलदार को सुरक्षित जंगल में वापस भेजने के लिए कदम उठाने होंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
क्या आप इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहते हैं या किसी अन्य विषय पर चर्चा करना चाहेंगे?
