बिजनौर: रात के अंधेरे में 'ऑपरेशन चोर', मुठभेड़ में शातिर अंतर्राज्यीय बदमाश ढेर...साथी फरार!
धामपुर में पुलिस ने घेरा तो बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में उत्तराखंड का कुख्यात चोर घायल होकर दबोचा गया, दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज
Updated: May 15, 2025, 15:14 IST
|

बिजनौर: बिजनौर जनपद की धामपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। देर रात हुई एक पुलिस मुठभेड़ में उत्तराखंड के काशीपुर निवासी एक कुख्यात अंतर्राज्यीय चोर इरफान उर्फ इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।READ ALSO:-चीखों में बदल गई AC बस की आरामदायक नींद: लखनऊ में जलकर खाक हुई चलती बस, 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत
मुखबिर की सूचना पर बिछाया जाल
यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात (14-15 मई) की है। धामपुर पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सरकथल सानी गांव की ओर से आ रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, धामपुर थाने की एक टीम ने तत्काल राम गंगा पोषक नहर की पटरी के पास नाकेबंदी कर दी और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
थाना धामपुर पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेढ़ के दौरान अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर चोरी की गयी नगदी / मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र बरामद किया गया ।#UPPolice#BijnorPolice pic.twitter.com/9CTG75DTcV
— Bijnor Police (@bijnorpolice) May 15, 2025
पुलिस को देखते ही फायरिंग, जांबाज सिपाहियों ने दिया जवाब
चेकिंग के दौरान, जब पुलिस टीम ने सामने से आ रही एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस टीम ने भी तत्परता दिखाते हुए और आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। पुलिस की ओर से चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह मोटरसाइकिल समेत लड़खड़ाकर गिर पड़ा। हालांकि, उसका दूसरा साथी, जिसका नाम बाद में नाहिद पता चला, अंधेरे और घटनास्थल के पास मौजूद जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
घायल इरफान दबोचा गया, खुली अपराधों की लंबी लिस्ट
पुलिस टीम ने तत्काल घायल बदमाश को घेर कर पकड़ लिया। उसकी पहचान इरफान उर्फ इमरान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी भरतपुर, थाना कुंडा, जिला काशीपुर, उत्तराखंड के रूप में हुई। मौके से उसके पास से पुलिस ने चोरी के ₹35,000 नकद, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए। साथ ही, जिस बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर वे सवार थे, वह भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में इरफान ने बताया कि यह मोटरसाइकिल लगभग डेढ़ महीने पहले मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र से चोरी की गई थी।
इरफान से हुई पूछताछ में उसके आपराधिक इतिहास की परतें उधड़ती चली गईं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इरफान एक बेहद शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय अपराधी है और उस पर उत्तराखंड और बिजनौर जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में दो दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
धामपुर में चोरी की वारदात स्वीकार, फरार साथी की तलाश जारी
पूछताछ के दौरान, घायल इरफान ने हाल ही में धामपुर क्षेत्र में की गई एक बड़ी चोरी की वारदात का भी खुलासा किया। उसने बताया कि करीब एक महीने पहले फरार साथी नाहिद के साथ मिलकर उसने धामपुर की शिव विहार कॉलोनी में एक बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी और लाखों रुपए के जेवरात चोरी किए थे। पुलिस अब फरार नाहिद की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है और चोरी किए गए माल की बरामदगी का प्रयास कर रही है। घायल बदमाश इरफान को पुलिस की निगरानी में बिजनौर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से बिजनौर और आसपास के जनपदों में सक्रिय चोरों के गिरोहों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।