बिजनौर : गूगल मैप की गलती बनी मौत का कारण, रास्ता भटके लोग, खंभे से टकराकर एक की मौत, दूसरा घायल

बिजनौर के धामपुर के नहटौर क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से घर लौट रहे दो युवक गूगल मैप के चक्कर में रास्ता भटक गए और उनकी बाइक सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। हादसे में 23 वर्षीय नजीर की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त 21 वर्षीय अमन गंभीर रूप से घायल हो गया।
 | 
BIJNOR
दिल्ली से धामपुर आ रहे दो युवक गूगल मैप के भटकावे में आकर कोतवाली देहात मार्ग पर पहुंच गए। मोड़ न देख पाने के कारण उनकी बाइक फ्लेक्स बोर्ड के खंभे से टकरा गई और उनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। READ ALSO:-ऊंची दुकान सड़े हुए पकवान : जयपुर एयरपोर्ट पर 200 रुपए के ब्रेड पकौड़े में निकला कॉकरोच, यात्री ने बताई आपबीती

 

धामपुर निवासी 21 वर्षीय नजीर अहमद दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार को वह दिल्ली से बाइक से लौट रहा था। सही जगह पहुंचने के लिए उसने गूगल मैप इंस्टॉल किया हुआ था। रात करीब आठ बजे नहटौर में कोतवाली देहात मार्ग पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास वह रास्ता भटक गया और मोड़ न देख पाने के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बजरी पर जा गिरी और फ्लेक्स बोर्ड के खंभे से टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

 

सूचना मिलते ही उसके परिजन सीएचसी पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक नजीर ने शाम को परिजनों से बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह गूगल मैप के जरिए घर के लिए निकले थे, लेकिन नहटौर क्षेत्र में गूगल मैप ने उन्हें गलत रास्ता दिखा दिया और वह धामपुर की बजाय कोतवाली देहात रोड की ओर चले गए और हादसा हो गया। कोतवाल धीरज सिंह ने बताया कि परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

बरेली में भी  गई थी तीन लोगों की जान
इससे पहले भी गूगल मैप गलत रास्ता दिखाने के कारण हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही बरेली में तीन लोगों की मौत हो गई थी। फर्रुखाबाद के नितिन, अजीत, अमित सुबह-सुबह गूगल मैप की मदद से कार से फरीदपुर (बरेली) जा रहे थे। मूड़ा गांव के पास रामगंगा पर पुल अधूरा होने के कारण रास्ता बंद था, इसके बावजूद नक्शे में रास्ता चिकना दिख रहा था। कुछ ग्रामीणों ने वहां ईंट की दीवार भी गिरा दी थी। इससे अनजान युवक आगे बढ़ गए और कार के पुल से नीचे गिरने से तीनों की मौत हो गई थी। 

 

इस मामले में दातागंज के नायब तहसीलदार छवि राम ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ, अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय गंगवार और महाराज सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में बताया गया था कि गूगल मैप पर रूट के बारे में गलत जानकारी दी गई थी, इसलिए इसके क्षेत्रीय अधिकारी भी जिम्मेदार हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।