बिजनौर : धामपुर के नीरज की हत्या का खुलासा...आपसी कहासुनी के बाद सीने से सटाकर मार दी थी गोली, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

 जनपद बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव निवासी नीरज (23) की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी। जन्मदिन पर नीरज का अपने दोस्त उज्ज्वल से विवाद हुआ था, जो बाद में रंजिश में बदल गया
 | 
DHAMPUR
सेंटर इंचार्ज अनिल कुमार शर्मा-खबरीलाल मीडियाI बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में हुई नीरज की हत्या मामूली विवाद से शुरू होकर एक सुनियोजित हत्या में बदल गई। जन्मदिन की पार्टी में हुई मामूली कहासुनी ने दोस्तों के बीच इतनी गहरी दरार पैदा कर दी कि एक निर्दोष युवक की जान चली गई। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है। READ ALSO:-UP : सुहागरात पर दूल्हे को लगा 440 वोल्ट का झटका, मुंह दिखाई में पति से मांगा बीयर-गांजा और मीट, दूल्हा पहुंचा थाने और बोला-ये तो मर्द निकली

 

गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि 14 अक्टूबर 2024 को गांव नौरंगाबाद निवासी उज्ज्वल अपने दोस्तों के साथ अंबेडकर धर्मशाला में अपना जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान धर्मशाला के बाहर नीरज और उसके गांव के कई लोग आ गए। उज्ज्वल की नीरज से कहासुनी हो गई। तब ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया था। इसके कुछ देर बाद ही उज्ज्वल, विनय, नीरज सैनी केक लेने शीला टॉकीज के पास गए। रास्ते में नीरज और उसके दोस्तों की उज्ज्वल, विनय और नीरज से कहासुनी और मारपीट हो गई थी। 

 


इससे आक्रोशित होकर उज्ज्वल ने नीरज सैनी, कृष्ण रस्तोगी, विशाल, आकाश, विनय व हन्नान के साथ मिलकर नीरज की हत्या की योजना बनाई। घटना में प्रयुक्त तमंचा आकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव रसूलपुर पृथ्वी थाना कोतवाली शहर बिजनौर जिला हाल निवासी मोहल्ला शक्तिनगर थाना धामपुर ने आरोपियों को उपलब्ध कराया था। 

 

एएसपी पूर्वी के अनुसार 16 दिसंबर को उज्ज्वल ने फोन कर नीरज सैनी, कृष्ण रस्तोगी, विशाल, आकाश, विनय व हन्नान को बुलाया। फिर विनय ने नीरज सैनी के फोन से बात करने के बहाने नीरज को सेंट मैरी स्कूल के पास बुलाया था। 

 

देर रात करीब साढ़े आठ बजे जब नीरज पहुंचा तो उज्ज्वल, नीरज सैनी व विनय मोटरसाइकिल से नीरज के पास पहुंचे और धक्का-मुक्की करने लगे। उज्ज्वल ने 312 बोर के तमंचे से नीरज के सीने से सटाकर गोली मार दी। वह मौके पर ही गिर गया और मोटरसाइकिल सवार तीनों आरोपी व उनके अन्य साथी भाग गए। इन आरोपियों का चालान किया गया

 

नीरज सैनी पुत्र मूलचंद, कृष्ण रस्तोगी पुत्र नंदकिशोर निवासी मोहल्ला बड़वान, उज्ज्वल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी रानी बाग कॉलोनी, विनय पुत्र तेजपाल सिंह निवासी गांव मिल्क भज्जावाला, आकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव रसूलपुर पृथ्वी आदमपुर थाना कोतवाली नगर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर चालान किया गया। 

 SONU

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 312 बोर का तमंचा, एक कारतूस, घटना के समय उज्ज्वल द्वारा पहनी गई खून से सनी शर्ट और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

 

नीरज हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी छात्र हैं। सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। हत्याकांड में शामिल आकाश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है।

 

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए। यह पुलिस की सतर्कता और जांच क्षमता का प्रमाण है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।