बिजनौर : धामपुर में नाट्यदीप रंगोत्सव ने बांधा समां, देहरादून के कलाकारों ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध
धामपुर: नाट्यदीप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “नाट्यदीप रंगोत्सव” मेंरंगोत्सव” में तीसरे दिन देहरादून के कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुभम मंडप में आयोजित इस कार्यक्रम में दो नाटकों का मंचन किया गया।
Oct 28, 2024, 17:33 IST
|

खबरीलाल मीडिया संवाददाता अनिल कुमार शर्मा-धामपुर: नाट्यदीप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “नाट्यदीप रंगोत्सव” मेंरंगोत्सव” में तीसरे दिन देहरादून के कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुभम मंडप में आयोजित इस कार्यक्रम में दो नाटकों का मंचन किया गया।READ ALSO:-बिजनौर : युवाओं के लिए वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का मौका, ऐसे शुरू होगा अभियान, ऑनलाइन ऐसे भरें फॉर्म
"द ग्रेट राजा मास्टर" ने गुदगुदाया
पहले नाटक "द ग्रेट राजा मास्टर" ने दर्शकों को हंसी के झोंके से भर दिया। दिनेश भारती द्वारा लिखित और गायत्री टम्टा द्वारा निर्देशित यह नाटक एक टेलर मास्टर के अचानक ड्रामा डायरेक्टर बन जाने की मजेदार कहानी है। नाटक में विशाल सावन, आशीष, जसपाल राणा, सुनील, मनीष बलूनी, राकेश वर्मा, प्रीति देवराडी और गायत्री टम्टा ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया।
पहले नाटक "द ग्रेट राजा मास्टर" ने दर्शकों को हंसी के झोंके से भर दिया। दिनेश भारती द्वारा लिखित और गायत्री टम्टा द्वारा निर्देशित यह नाटक एक टेलर मास्टर के अचानक ड्रामा डायरेक्टर बन जाने की मजेदार कहानी है। नाटक में विशाल सावन, आशीष, जसपाल राणा, सुनील, मनीष बलूनी, राकेश वर्मा, प्रीति देवराडी और गायत्री टम्टा ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया।
"दूसरा आदमी दूसरी औरत" ने दिया गहरा संदेश
दूसरे नाटक "दूसरा आदमी दूसरी औरत" ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। विभा रानी द्वारा लिखित और सतनाम सिंह द्वारा निर्देशित इस नाटक में विवाहेतर संबंधों के जटिल पहलुओं को उजागर किया गया। नाटक में संभव सिंह, गीता सिंह, यश गुलाटी, अवनी सिंह आदि कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया।
दूसरे नाटक "दूसरा आदमी दूसरी औरत" ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। विभा रानी द्वारा लिखित और सतनाम सिंह द्वारा निर्देशित इस नाटक में विवाहेतर संबंधों के जटिल पहलुओं को उजागर किया गया। नाटक में संभव सिंह, गीता सिंह, यश गुलाटी, अवनी सिंह आदि कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया।
नाट्यदीप रंगोत्सव की सफलता
नाट्यदीप रंगोत्सव की सफलता का प्रमाण देर रात तक दर्शकों की उपस्थिति थी। डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि दर्शकों का उत्साह देखकर लगता है कि हम धामपुर जैसे छोटे शहर में भी भारतीय नाट्य परंपरा को जीवित रखने में सफल हो रहे हैं।
नाट्यदीप रंगोत्सव की सफलता का प्रमाण देर रात तक दर्शकों की उपस्थिति थी। डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि दर्शकों का उत्साह देखकर लगता है कि हम धामपुर जैसे छोटे शहर में भी भारतीय नाट्य परंपरा को जीवित रखने में सफल हो रहे हैं।
कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में चेयरमैन चौ. रविकुमार सिंह, डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. एस. के. राजपूत, प्रोफे. डॉ. राजेश सिंह चौहान, डॉ. मोनिका अग्रवाल, एड. नितिन अग्रवाल, डॉ. आदित्य अग्रवाल, अरुण अग्रवाल वाल्सन, पवन चौहान, निखिल छाबड़ा, कांताप्रसाद पुष्पक, डॉ. पुनीत नंदन, डॉ. दीपसौरभ सिंह, संदीप कुमार, उदयराज सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में चेयरमैन चौ. रविकुमार सिंह, डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. एस. के. राजपूत, प्रोफे. डॉ. राजेश सिंह चौहान, डॉ. मोनिका अग्रवाल, एड. नितिन अग्रवाल, डॉ. आदित्य अग्रवाल, अरुण अग्रवाल वाल्सन, पवन चौहान, निखिल छाबड़ा, कांताप्रसाद पुष्पक, डॉ. पुनीत नंदन, डॉ. दीपसौरभ सिंह, संदीप कुमार, उदयराज सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
