बिजनौर: दूधवाले पर जानलेवा हमला, कैन के ढक्कन से वार कर किया लहूलुहान
बिजनौर में तीन अज्ञात हमलावरों ने दूध विक्रेता रहीमुद्दीन को बनाया निशाना, कैन के ढक्कन से किया बेरहमी से हमला
Jun 10, 2025, 14:06 IST
|

बिजनौर के नूरपुर में एक दूध विक्रेता पर बीती रात (मंगलवार, लगभग 12:10 बजे) तीन अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में दूध विक्रेता रहीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब रहीमुद्दीन रोज की तरह नूरपुर में दूध सप्लाई करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल पर खाली कैन लेकर घर लौट रहा था।READ ALSO:-🟥सूटकेस में बंद हुई एक ज़िंदगी: गाजियाबाद में मिली 28 वर्षीय महिला की लाश, इलाके में सनसनी
हमलावरों ने सड़क पर रोका, कैन के ढक्कन से किए ताबड़तोड़ वार
रहीमुद्दीन अस्करीपुर चौराहे से पुरैनी की तरफ जा रहा था, तभी हाईवे से कुछ ही दूर तीन अज्ञात युवकों ने उसकी बाइक रोक ली। इससे पहले कि रहीमुद्दीन कुछ समझ पाता, हमलावरों ने उस पर उसकी ही दूध की कैन के ढक्कन से लगातार वार करने शुरू कर दिए। ये वार इतने भीषण थे कि रहीमुद्दीन वहीं बेहोश होकर गिर गया।
ढाबे से मांगी मदद, जिला अस्पताल रेफर
घायल और बेहोशी की हालत में रहीमुद्दीन किसी तरह पास के एक ढाबे तक पहुंचा। वहां से उसने तुरंत 112 नंबर पर और अपने घर पर फोन करवाया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सीएचसी नूरपुर ले गए। रहीमुद्दीन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, भाई ने दर्ज कराई शिकायत
इस जानलेवा हमले के संबंध में रहीमुद्दीन के भाई अलीमुद्दीन ने नूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे क्या मकसद था।
