बिजनौर : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों का विशाल प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

बिजनौर में आज सनातन धर्म सभा के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जिले में बाजार पूरी तरह बंद रहा।हजारों की संख्या में हिंदू सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
 | 
BIJNOR
बिजनौर में सनातन धर्म सभा के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज जिले में बाजार पूरी तरह बंद रहे। हजारों की संख्या में हिंदू सड़कों पर उतर आए और कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा।READ ALSO:-बिजनौर : मजदूरों को खुदाई में मिला 'खजाना', कब्रिस्तान में खुदाई के दौरान मिले 800 साल पुराने सिक्के

 

सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में बैराज रोड स्थित खोखरा मैदान में विशाल जनसभा हुई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। सभा के बाद प्रदर्शनकारी जोरदार नारेबाजी करते हुए नुमाइश मैदान, एसआरएस चौक, सिविल लाइन, डाकघर चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को सौंपा।

 

इस विरोध प्रदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी, नहटौर विधायक ओम कुमार, धामपुर विधायक अशोक राणा, पूर्व सांसद शीशराम सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता शामिल हुए।

 

पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं बड़ी हैं। इसको लेकर पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बिजनौर के लोगों ने आज अपना गुस्सा जाहिर किया और इन घटनाओं की कड़ी निंदा की।

 

प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। हर प्रमुख स्थान पर पुलिस तैनात की गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।