बिजनौर: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की गला दबाकर हत्या, लाइव सीसीटीवी फुटेज से मचा हड़कंप
थाना नूरपुर के लिंडरपुर गांव में अमरोहा रोड स्थित घटना, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Mar 19, 2025, 14:42 IST
|

बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के नूरपुर में स्थित आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में एक 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान फैसल के रूप में हुई है, जो स्योहारा थाना क्षेत्र के रवान्ना शिकारपुर गांव का रहने वाला था। इस सनसनीखेज हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।READ ALSO:-बिजनौर: गंगा में अवैध मछली शिकार का बड़ा भंडाफोड़, वन विभाग ने जब्त कीं लाखों मछलियां
परिजनों ने बताया कि फैसल नशे की लत से परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने 27 फरवरी को उसे नूरपुर के अमरोहा रोड स्थित लिंडरपुर गांव में आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था ताकि वह अपनी इस आदत से छुटकारा पा सके।
बुधवार तड़के सुबह करीब 2 बजकर 45 मिनट पर नशा मुक्ति केंद्र में ही दो अज्ञात लोगों ने फैसल का गमछे से गला घोंट दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि फैसल तड़पता रहा, लेकिन हत्यारों ने तब तक उसका गला दबाए रखा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। सुबह करीब 3 बजे लोगों को इस घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद फैसल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
@vadhisth बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के नूरपुर में स्थित आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान फैसल के रूप में हुई है, जो स्योहारा थाना क्षेत्र के रवान्ना शिकारपुर गांव का रहने वाला था। इस हत्याकांड का CCTV फुटेज भी सामने आया है। pic.twitter.com/zbT74Bzsia
— Khabreelal Media & PR (@khabreelal_news) March 19, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फुटेज देखने के बाद पुलिस ने हत्या की पुष्टि की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रहे दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस दुखद घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन भी दहशत में आ गए और अपने-अपने रिश्तेदारों को वहां से ले गए। फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान के बारे में और जानकारी मिल सकेगी।
