बिजनौर: राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज का प्रदर्शन, सपा सांसद के खिलाफ ज्ञापन
महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत संगठन ने धामपुर में किया विरोध प्रदर्शन, रामजी लाल सुमन के बयान की निंदा की।
Mar 24, 2025, 15:38 IST
|

बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। बिजनौर: आज दिनांक 24 मार्च 2025 को महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत बिजनौर एवं नगर इकाई धामपुर के तत्वावधान में सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में क्षत्रिय शिरोमणि राणा सांगा जी (महाराजा संग्राम सिंह) पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया गया।READ ALSO:-UP में घर बैठे एक क्लिक पर मिलेंगी 11 तरह की सेवाएं, लॉन्च हुआ विश्वकर्मा कारीगर कनेक्ट पोर्टल
संगठन के सदस्यों ने धामपुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें रामजीलाल सुमन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई गई और उनकी निंदा की गई। प्रदर्शन में शामिल सभी क्षत्रिय बंधुओं ने एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस विरोध प्रदर्शन में जयवीर सिंह (जिला अध्यक्ष), डॉ० महेंद्र सिंह (महामंत्री), हरिराज सिंह (नगर संयोजक), यशवीर सिंह गीतम (नगर अध्यक्ष), डॉ० आनंद कुमार वत्स (नगर महामंत्री), रविन्द्र चौहान पप्पू (नगर कोषाध्यक्ष) के साथ ही अजय कुमार, चंद्रभान सिंह, राजपाल सिंह, विपुल प्रताप, देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, केशव चौहान, टीकम सिंह, शौरभ ठाकुर, दयाशंकर राणा, विशंभर सिंह, मीनू सिसोदिया और विनीता सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समुदाय के लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में रामजीलाल सुमन के बयान की भर्त्सना की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
