बिजनौर : अफजलगढ़ में पुलिस के भेष में घर में घुसे बदमाश, परिवार को बनाया बंधक, तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूटे
बिजनौर जिले के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मानियावाला में बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और हथियारों के बल पर करीब 4 लाख रुपये की लूटपाट की। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और थाना प्रभारी अफजलगढ़ को लाइन हाजिर कर दिया है।
Jan 16, 2025, 18:11 IST
|

बिजनौर अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मनियावाला में कुरैशी बिरादरी के फुरकान पुत्र मोहम्मद अशरफ के घर में रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर घुसकर डेढ़ लाख की नकदी और दो लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। READ ALSO:-बेटे इब्राहिम खून से लथपथ अपने पिता सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में लेकर पहुंचे थे अस्पताल, डॉक्टर ने सर्जरी से निकाला 2.5 इंच का चाकू
घटना के विवरण:-
- स्थान: बिजनौर जिले का थाना अफजलगढ़ क्षेत्र
- घटना: बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया
- लूट: बदमाशों ने हथियारों के बल पर करीब 4 लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए
- पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है
@khabreelal_news बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मानियावाला में एक परिवार के घर डकैती की वारदात सामने आई है। रात करीब ढाई बजे चार हथियारबंद बदमाश खुद को पुलिस बताकर मोहम्मद फुरकान के घर में घुस आए और परिवार को बंधक बना लिया। pic.twitter.com/chvtNGg6B7
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) January 16, 2025
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल, सीओ अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित व ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।
साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक तथ्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि तीन टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजा जाएगा।