बिजनौर : अफजलगढ़ में पुलिस के भेष में घर में घुसे बदमाश, परिवार को बनाया बंधक, तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूटे

बिजनौर जिले के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मानियावाला में बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और हथियारों के बल पर करीब 4 लाख रुपये की लूटपाट की। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और थाना प्रभारी अफजलगढ़ को लाइन हाजिर कर दिया है।
 | 
BIJNOR
बिजनौर अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मनियावाला में कुरैशी बिरादरी के फुरकान पुत्र मोहम्मद अशरफ के घर में रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर घुसकर डेढ़ लाख की नकदी और दो लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। READ ALSO:-बेटे इब्राहिम खून से लथपथ अपने पिता सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में लेकर पहुंचे थे अस्पताल, डॉक्टर ने सर्जरी से निकाला 2.5 इंच का चाकू

 

घटना के विवरण:-
  • स्थान: बिजनौर जिले का थाना अफजलगढ़ क्षेत्र
  • घटना: बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया
  • लूट: बदमाशों ने हथियारों के बल पर करीब 4 लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए
  • पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है

 


जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल, सीओ अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित व ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।
साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक तथ्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि तीन टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजा जाएगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।