बिजनौर: किरतपुर के गांव में दिल दहला देने वाली घटना, युवती से गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल, 2 आरोपी हिरासत में
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस ने 3 नामजद सहित 6 पर दर्ज किया मुकदमा, दो आरोपी हिरासत में
Updated: May 15, 2025, 18:19 IST
|

बिजनौर, [15/05/2025]।बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीते 10 मई की रात छह युवकों ने मिलकर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों ने दरिंदगी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।READ ALSO:-गरीब बेटियों की शादी का सपना होगा साकार! बिजनौर DM सख्त, 'शादी अनुदान' में हर पात्र को मिले हक
मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात 10 मई की रात उस समय हुई जब पीड़िता युवती अपने मंगेतर से खेत के पास मिलने गई थी। इसी दौरान छह युवक वहां आ धमके और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब युवती और उसके मंगेतर ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट की।
पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपियों में नितिन, लवीश, बाली सहित तीन अन्य अज्ञात युवक शामिल थे। मारपीट के बाद आरोपी युवती को जबरन खींचकर पास के खेत में ले गए और वहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद पीड़िता लोकलाज और बदनामी के डर से सहमी रही और उसने तुरंत इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। हालांकि, कुछ दिनों बाद जब आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, तो पीड़िता के सब्र का बांध टूट गया। उसने हिम्मत जुटाकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर बुधवार को थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। किरतपुर थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर छह युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में तीन आरोपी नामजद किए गए हैं, जबकि तीन अज्ञात हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दबिश दे रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है और मामले में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
