बिजनौर: धामपुर के फ्रेंड्स कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण से जलभराव की समस्या, सांसद चंद्रशेखर आजाद से मिला समाधान का आश्वासन
जलभराव से त्रस्त कॉलोनीवासियों ने सांसद के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान का मिला आश्वासन
Updated: Mar 31, 2025, 21:15 IST
|

Report Nishant Gaur Khabareelal Media- बिजनौर जनपद के धामपुर स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासी काफी समय से एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं - उनके इलाके के मुख्य नाले पर अवैध अतिक्रमण। इस अतिक्रमण के कारण कॉलोनी की नालियां अक्सर ब्लॉक हो जाती हैं, जिससे कॉलोनी में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। बरसात के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जिससे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।READ ALSO:-बिजनौर: सड़क हादसे में युवती को घायल देख रुके सांसद चंद्रशेखर, एम्बुलेंस बुलाकर पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय निवासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अपनी शिकायतों पर कोई सुनवाई न होने से परेशान होकर, कॉलोनी के लोगों ने अब नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद से मदद की गुहार लगाई है।
आज, 31 मार्च, 2025 को फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासियों ने सांसद चंद्रशेखर आजाद के धामपुर स्थित आवास पर उनके प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कॉलोनी के लोगों ने नाले पर हुए अवैध अतिक्रमण की विस्तार से जानकारी दी और इससे हो रही परेशानियों के बारे में बताया।
सांसद चंद्रशेखर आजाद की ओर से उनके प्रतिनिधि ने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और नाले पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और इसका जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वाले निवासियों में अमित यादव, सहदेव सिंह, अंकित गुर्जर, निशांत गौड़, विकल गुप्ता, जय सिंह यादव और अशोक सांगुडी और प्रताप सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे। कॉलोनीवासियों को उम्मीद है कि सांसद के हस्तक्षेप के बाद उनकी इस गंभीर समस्या का समाधान हो सकेगा और उन्हें जलभराव से मुक्ति मिलेगी।
