बिजनौर : कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में हुआ यह सड़क हादसा बेहद दुखद है। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है।
 | 
BIJ
बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र में नजीबाबाद रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। READ ALSO:-बिजनौर : आभास महासंघ और ब्लू वाहिनी ने किया प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का विरोध, कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लेने की मांग

 

यह हादसा गुरुवार को बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में नजीबाबाद रोड पर बुढ़नपुर नैनसिंह के पास हुआ। रविंद्र पूरे उमरी के रहने वाले थे, जो अपनी पत्नी शीतल और बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वे बुढ़नपुर नैनसिंह के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रविंद्र और शीतल की मौत हो गई, जबकि मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। 

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किरतपुर कोतवाल ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।