बिजनौर: पत्नी की हत्या का षड्यंत्र, पति और दोस्त गिरफ्तार, साली से शादी करना चाहता था आरोपी
पत्नी के रास्ते से हटाने के लिए पति ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या की साजिश, पुलिस ने गाड़ी समेत दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
Updated: Mar 24, 2025, 19:37 IST
|

बिजनौर: बिजनौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचकर उसे एक्सीडेंट का रूप दिया। पुलिस ने इस मामले में पति और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।READ ALSO:-बरेली में गैस एजेंसी के गोदाम में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 500 मीटर दूर तक गिरे सिलेंडर के टुकड़े
यह घटना 8 मार्च को हुई थी, जब अंकित कुमार अपनी पत्नी किरन को नजीबाबाद स्थित उसके ससुराल से नगीना लेकर जा रहा था। रास्ते में रजपुरा पेट्रोल पंप पर वे रुके। जब किरन सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। किरन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नगीना देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का विश्लेषण किया। जांच में मृतक किरन के पति अंकित कुमार और उसके दोस्त सचिन कुमार की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटना में इस्तेमाल की गई इको कार (नंबर UP21BS2334) के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अंकित ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी शादी को पांच साल हो गए थे, लेकिन पत्नी से कोई बच्चा नहीं हुआ था। इसके अलावा, अंकित अपनी साली को चाहता था और उससे शादी करना चाहता था। उसकी साली ने उसे यह कहकर टाल दिया था कि अभी उसकी बहन (किरन) उसके साथ है। इसी वजह से अंकित ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने दोस्त सचिन को इस काम के लिए राजी किया।
योजना के तहत, पेट्रोल पंप से लगभग 50 कदम पहले अंकित ने मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के बहाने किरन को बाइक से उतार दिया और उसे पैदल चलने के लिए कहा। तभी पीछे से सचिन ने कार से आकर किरन को टक्कर मार दी, जिससे वह दूर जाकर गिरी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है।
