बिजनौर : महाशिवरात्रि पर धामपुर, नगीना समेत जिले के प्रमुख मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 1500 पुलिसकर्मी तैनात, जिले के 1500 शिव मंदिरों में हुआ जलाभिषेक
बिजनौर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों के बारे में बताता है। मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
Feb 26, 2025, 12:58 IST
|

बिजनौर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक का सिलसिला देर रात से ही शुरू हो गया है। जिले के करीब 1500 शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। READ ALSO:-मेरठ : लॉरेंस गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर, STF ने घेरा तो चलाई थी गोली; पैरोल पर आने के बाद हुआ था फरार, डबल मर्डर में आरोपी
प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 150 इंस्पेक्टर, 292 हेड कांस्टेबल, 565 कांस्टेबल और 580 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी कर रही है।
श्रद्धालुओं की भीड़:
- बिजनौर के लगभग 1500 शिव मंदिरों में देर रात से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया है।
- मोटा महादेव मंदिर, झारखंडी मंदिर और गढ़ी मंदिर जैसे प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
- चांदपुर के देवी मंदिर, धामपुर और नगीना के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
- मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से कावड़ लाकर शिव को जल चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है।
सेक्टर और जोन में बांटा गया जिले को तीन सुपर जोन, 6 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा 62 सब सेक्टर बनाए गए हैं। मंडावली का मोटा महादेव मंदिर, खारी का झारखंडी मंदिर और शेरकोट का गढ़ी मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है।
सुरक्षा व्यवस्था:
- प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
- 150 इंस्पेक्टर, 292 हेड कांस्टेबल, 565 कांस्टेबल और 580 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।
- पुलिस सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है।
- जिले को तीन सुपर जोन, 6 जोन, 21 सेक्टर और 62 सब सेक्टर में बांटा गया है।
सभी शिव मंदिरों में भीड़ चांदपुर के देवी मंदिर, धामपुर और नगीना के शिवालय समेत जिले के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से कावड़ लाकर शिव को जल चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है।