बिजनौर : नूरपुर में होटल मालिक पर तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, जान से मारने की कोशिश, पुलिस से कार्रवाई की मांग....
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी होटल मालिक सौरभ राजपूत पुत्र सुभाष चंद्र पर जानलेवा हमला हुआ है। सौरभ ने शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
Updated: Oct 22, 2024, 17:05 IST
|
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी होटल मालिक सौरभ राजपूत पुत्र सुभाष चंद्र पर जानलेवा हमला हुआ है। सौरभ ने शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस को लिखित तहरीर दी है। READ ALSO:-मेरठ : होटल हारमनी में चल रहा था अवैध कसीनो, पुलिस ने मारा छापा, रईसजादों को जुआ खिलाती मिलीं लड़कियां,1.5 करोड़ के कॉइन बरामद
पीड़ित का आरोप है कि 18 अक्टूबर 2024 को वह अपने होटल पर मौजूद था, तभी शाम करीब 7 बजे गांव मोरना निवासी अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह शराब के नशे में होटल पर आया और गाली-गलौज करने लगा। सौरभ ने विरोध किया तो अमित कुमार ने उसे जान से मारने की धमकी दी और होटल स्टाफ के हस्तक्षेप के बाद चला गया, लेकिन जाते समय उसने फिर से धमकी दी।
इसके बाद रात 8 बजे जब सौरभ अपनी स्कूटी से घर जा रहा था, तो पीड़ित का आरोप है कि अमित कुमार ने अपनी ग्रे रंग की ऑल्टो कार तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए सौरभ की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हमले में सौरभ को गंभीर चोटें आईं, उसके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए और स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सौरभ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद सौरभ राजपूत ने नूरपुर थाने में अमित कुमार के खिलाफ तहरीर देकर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।