बिजनौर : स्योहारा थाना क्षेत्र में रामगंगा के किनारे मिली अधजली लाश, देर रात घर से निकला था, परिवार में मचा कोहराम
सुबह से घर से लापता युवक का शव गंगा किनारे जला हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुकरपुरी का है।
Updated: Dec 12, 2024, 17:08 IST
|
बिजनौर के स्योहारा में रामगंगा किनारे एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। READ ALSO:-बिजनौर : गूगल मैप की गलती बनी मौत का कारण, रास्ता भटके लोग, खंभे से टकराकर एक की मौत, दूसरा घायल
पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुकरपुरी का है। यहां मुकरपुरी निवासी 32 वर्षीय मिंटू पुत्र राम सिंह का शव गुरुवार को रामगंगा नदी के पास अधजली हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल और कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 12, 2024
थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत युवक का शव मिलने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/mMDRc7XK9n
परिजनों का कहना है कि मिंटू देर रात करीब तीन बजे घर से निकला था। सुबह उन्हें सूचना मिली कि मिंटू का शव रामगंगा के किनारे पड़ा मिला है। वहीं इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्शल का कहना है कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों से मिली जानकारी में पता चला है कि वह शादीशुदा था और उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह डेढ़ साल से दूसरी महिला के साथ रह रहा था और वह भी उसे छोड़कर चली गई थी। इसी बात को लेकर वह परेशान रहता था।