बिजनौर: नगीना देहात में आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, क्षेत्रवासियों को मिली राहत
अब्दीपुर हरवंश गांव के पास आम के बाग में पकड़ा गया, कई लोगों की जान लेने वाला गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
Mar 27, 2025, 21:36 IST
|

नगीना देहात क्षेत्र में पिछले काफी समय से आतंक का पर्याय बने एक गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। यह गुलदार अब्दीपुर हरवंश गांव के नजदीक स्थित एक आम के बाग में लगाए गए पिंजरे में फंसा।READ ALSO:-मेरठ: चर्च और मस्जिद के पास शराब ठेके के आवंटन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
इस गुलदार ने क्षेत्र में कई लोगों को अपना शिकार बनाया था, जिससे उनकी जान चली गई थी। इसके हमलों में अनेक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल भी हुए थे, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। गुलदार के खौफ के कारण क्षेत्र की महिलाएं और किसान अपने खेतों में जाने से भी डर रहे थे, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर भी असर पड़ रहा था। ग्रामीणों ने लगातार वन विभाग से इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आम के बाग में एक पिंजरा स्थापित किया था।
बताया जा रहा है कि गुलदार शिकार की तलाश में भटकते हुए ब्रह्मांडवाला गांव की तरफ आ गया था और इसी दौरान वह वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गया। पिंजरे में गुलदार को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाया और तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक पिंजरे को एक ट्रैक्टर ट्रॉली में रखा और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था की। गुलदार के सफलतापूर्वक पकड़े जाने के बाद नगीना देहात क्षेत्र के निवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब उन्हें गुलदार के हमलों का डर नहीं सताएगा। वन विभाग अब इस गुलदार को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
